गोरखपुर (ब्यूरो).संतकबीर नगर जिला निवासी युवती अपने परिवार वालों के साथ पिपरौली में रहती थी। उसी दौरान कालेसर निवासी राहुल से उसका प्रेम संबंध हो गया। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद दो बेटियां पैदा हुईं। राहुल की शादी से उसके परिवारीजन खुश नहीं थे। लिहाजा वह परिवार से अलग पत्नी कंचन को साथ रहता था।

पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा पति

राहुल के मुताबिक मंगलवार सुबह वह काम पर गया था। 5 साल की बेटी को उसके चाचा ने स्कूल छोड़ा था। थोड़ी ही देर में बेटी स्कूल से वापस आ गई। इससे नाराज होकर उसकी मां ने गैस चूल्हे पर चाकू गर्म कर बच्ची के हाथ और पैर में लगभग 17 जगह दाग दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जब-इसकी जानकारी उसे हुई तो वह घर पहुंचा और बच्ची को लेकर थाने पहुंचा।

7 साल की बच्ची ने बचाया

घायल बच्ची के चाचा ने बताया, घर के अंदर कमरा बंद कर उसकी मां उसे जला रही थी, तब बच्ची तेज-तेज चिल्ला रही थी। उसके साथ खेलने वाली एक सात साल की बच्ची जब कमरे के अंदर झांककर देखा तो वो गांव में जाकर चिल्लाने लगी। उसकी आवाज पर आस-पास के लोग आए और कमरे खुलवाकर बच्ची को घायल अवस्था में कमरे से बाहर निकाला।

पहले भी कई बच्ची पर ढा चुकी है जुल्म

राहुल ने पत्नी कंचन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने कई बार इसी तरह से बच्ची को दागा है। वो छोटी बेटी को भी बात-बात में पटक देती है। हर बार वह समझाता था, लेकिन इस बार जब उसने हद कर दी। तब पुलिस में शिकायत करनी पड़ी। इंस्पेक्टर गीडा राहुल सिंह ने बताया कि कंचन के खिलाफ धारा 324 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

रात में घर पहुंंची मां

रात करीब 9.30 बजे थाने में पूछताछ के बाद बच्ची को दागने वाली मां को पुलिस ने छोड़ दिया। रात में घर पहुंची मां को अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं था। वो जोर-जोर से चिल्ला-चिल्लाकर यही कह रही थी कि मेरी बेटी है, मैं उसके साथ जो चाहूंगी वो कंरूगी। वहीं मां के आते ही राहुल के भाई और मां वहां से चले गए।