गोरखपुर (ब्यूरो)।'गोरखपुर से जुडऩे के लिए जहां उन्होंने 'लॉलीपॉप लागे लूÓ पर अपनी परफॉर्मेंस दी, वहीं बॉलीवुड के हिट सांग 'ओम शांति ओमÓ, 'बुल्लेयाÓ, गुलाबी आंखे के जरिए लोगों को थिरकने को मजबूर किया। 'जीने के हैं चार दिनÓ, 'चुम्मा, चुम्मा लोगेÓ जैसे गानों से जहां उन्होंने गुजरा जमाना याद दिलाया, वहीं नए जमाने के नगमें भी गुनगुनाए। आखिर में उन्होंने परफॉर्मेंस में शामिल होने के लिए लोगों का तहे दिल से शुक्रिया भी किया।

मालिनी ने याद दिलाई 'माटी की खुशबूÓ

बॉलीवुड नाइट के बाद पद्मश्री मालनी अवस्थी की भोजपुरी नाइट ऑर्गनाइज की गई। इसमें 'शिव के स्वरूप बाबा गोरखनाथÓ से उन्होंने अपनी गायकी की शुरुआत की। 'राजा दशरथ जी के घरवा, आज जन्मे ललनवाÓ, रेलिया बैरन, पीया को लिए जाए रेÓ के साथ कई फेमस भोजपुरी गानों पर अपनी परफॉर्मेंस दी। इस दौरान बीच-बीच में लोगों से अट्रैक्शन कर गोरखपुर और आसपास में हुए बड़े कविया और महान विभूतियों का भी जिक्र किया। वहां मौजूद लोगों ने तालियों के जरिए उन्हें उनको अप्रिशिएट भी किया।

सबरंग में सूरज के गीत पर मोहित हो गए श्रोता

चंपा देवी पार्क में आयोजित गोरखपुर महोत्सव में लोग खरीदारी के लिए पहुंचे तो वहीं मेन स्टेज पर ऑर्गनाइज प्रोग्राम का लुत्फ भी उठाया। टैलेंट हंट और वंटागियां के फैशन शो में भी हुनर देखने को मिला। कार्यक्रम में टैलेंट हंट के तहत चयनित कलाकारों ने सिंगिंग और डांस परफॉर्मेंस दी। वहीं शाम को वनटांगिया के लोगों ने फैशन शो पेश किया। सबरंग में लोक गायक सूरज मिश्रा व्यास ने 'नाथों के नाथ हईं बाबा गोरखनाथ गीतÓ पर अपनी प्रस्तुति दीं। इस गीत पर दर्शक और श्रोता दोनों ही झूम उठे। पंडाल के बीच में लगाए गए बड़े-बड़े स्क्रीन पर दर्शक मनमोहक गीत देखकर काफी उमंग भरे अंदाज में नजर आए।

वाईपीए ने चलाया जन-जागरुकता अभियान

गोरखपुर महोत्सव के तहत यूथ पॉवर एसोसिएशन की टीम ने कलाकारों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक पेश किया। संस्था के 15 कलाकारों ने स्वच्छता, जल व पर्यावरण संरक्षण पर आधारित जनजागरुकता नुक्कड़ नाटक कर रहे हैं। कलाकारों ने हास्य व्यंग के जरिए लोगों को अवेयर किया। संस्था अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला ने बताया कि एसोसिएशन टीम ने गोरखनाथ मंदिर मेला परिसर, रेलवे स्टेशन और चंपादेवी पार्क स्थित महोत्सव परिसर में नुक्कड़ नाटक किया। शिव प्रसाद शुक्ला के नेतृत्व व निर्देशन में कृति शाह, अनुष्का कृष्ण राय, दुर्गांजलि जायसवाल, अमन कुमार, प्रेमलता यादव, विपिन जायसवाल, अल्का सिंह, अनुष्का शर्मा, निकिता दुबे, विभा यादव, विनय कुमार अग्रहरी, रुक्मिणी निषाद, विशाल कन्नौजिया तथा पारुल कसौधन ने नाटक पेश किया। स्वयंसेवक अरुण मिश्रा, सार्थक शुक्ला व ज्योति सरोज का सक्रिय सहयोग रहा।

साज-सज्जा की है डिमांड

चंपा देवी पार्क परिसर में लगाए गए टेरोकोटा के सामाग्रियों को प्रदर्शनी के रुप में लगाया गया। यहां पर हाथी, घोड़े और घर में साज-सज्जा के सामान लगाए गए थे। जो 200-5000 रुपए तक की प्राइस के थे। प्रदर्शनी लगाए विश्वास पटेल बताते हैैं कि पिछले साल की तुलना में इस बार ख्ररीदारी थोड़ी कम है, लेकिन महोत्सव अभी 17 जनवरी तक है, ऐसे में उम्मीद है कि बिक्री बढ़ेगी।

महोत्सव में जरुर करती हैैं खरीदारी

राजस्थान के ऊनी कपड़े की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही। इंदिरानगर आई रीना पाठक बताती हैैं कि महोत्सव में हर साल परचेजिंग के लिए आती हैैं, जो उन्हें अच्छे कपड़े लगते हैैं, उसे जरुर खरीदारी करती हैैं। जयपुर से आए दुकानदार मोहित बताते हैैं कि सबसे ज्यादा वुलन बेड शीट और कार्डिगन की डिमांड है।

13 जनवरी

स्कूल कॉम्प्टीशन (गायन, डांस) - सुबह 10 बजे से

लोकरंग - दोपहर 12 बजे से

अग्निहोत्री बंधू (भजन संध्या) - दोपहर 3 बजे से

सोनू निगम (बालीवुड नाइट) - रात 7 बजे से