- पूरे मार्केट में रही चहल-पहल, कई जगहों पर जाम के हालात

- मार्केट में भी रही खूब रौनक

GORAKHPUR: वीकेंड लॉकडाउन अप्लाई होने के बाद शनिवार को पहली बार दुकानें खुलीं। शासन का नया निर्देश आने के बाद खुली दुकानों की वजह से सारा दिन मार्केट में चहल-पहल रही। सुबह से शाम तक लोगों खरीदारी और अपने कामों को निपटाने के लिए जाते नजर आए। सुबह से शाम तक आवाजाही का सिलसिला चलता रहा। शनिवार को लॉकडाउन से छूट मिलने के बाद दुकानों के अलावा प्राइवेट ऑफिस भी खुले, जिससे सड़कों पर भीड़ भी नजर आई। देर शाम तक लोगों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा।

कई जगह जाम के हालात

मार्केट में भीड़ बढ़ने की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था कंट्रोल में थोड़ा प्रॉब्लम देखने को मिली। जहां कुछ चौराहों पर लंबी-लंबी लाइनें नजर आई, तो वहीं मार्केट में भी इधर-उधर पार्किंग की वजह से जाम के हालात बने रहे। हालत यह हो गई कि लोगों को उमस भरी गर्मी में भी जाम के झाम से जूझना पड़ा। देर शाम के बाद जब भीड़ कम हुई, तब जाकर लोगों को थोड़ा राहत मिल सकी। देर रात तक आवाजाही का सिलसिला चलता रहा। बता दें कि नए रूल्स के अकॉर्डिग अब शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक ही लॉकडाउन की बंदिशें लागू रहेंगी। वहीं कंटेनमेंट जोन में अभी पहले की तरह ही पाबंदी रहेगी।