गोरखपुर (ब्यूरो).आरपीएफ सीनियर कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्रा के निर्देश पर आरपीएफ गोरखपुर टीम छठ पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग कर रही है। इस दौरान शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर 9 पर धर्मशाला साइड की तरफ से दो अदद जूट की बोरी लावारिस हालत में दिखाई दीं। आरपीएफ स्टाफ की मदद से खोलकर जब टीम ने देखा तो जिंदा कछुआ दिखाई दिए। लावारिस बोरियों के अलग-बगल में कोई भी व्यक्ति नहीं दिखाई दिया। काफी देर तक खोजबीन के बाद भी कुछआ तस्कर भाग चुका था। आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा बताते हैैं कि प्लेटफार्म नंबर 9 के पास से जिंदी कछुए बरामद किए गए हैैं, लेकिन कौन लाया और कब लाकर रखा, इसके लिए पूछताछ के बाद तलाश की जा रही है।