गोरखपुर (ब्यूरो)। विवि में वार्षिक परीक्षाएं नौ अप्रैल से शुरू हो गई हैं। ऐसे में महाविद्यालय की इस लापरवाही के करण ये विद्यार्थी परीक्षा व प्रवेश से वंचित हो जाएंगे। इनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थी शामिल हैं।
विश्वविद्यालय में वार्षिक परीक्षा के लिए पंजीकरण दिसंबर से ही चल रहा है। फरवरी तक विश्वविद्यालय ने कई बार तिथि बढ़ाई। अंत में विश्वविद्यालय ने 28 मार्च एक दिन का मौका दिया। लेकिन इसके बाद भी कुछ स्ववित्तपोषित महाविद्यालय पंजीकरण शुल्क जमा नहीं कर पाए। अब नौ अप्रैल से परीक्षा शुरू होने के बाद भी बुधवार को ये कुलपति कार्यालय पर चक्कर लगा रहे थे कि किसी तरह एक दिन की मोहलत मिल जाए और वो शुल्क जमा कर परीक्षा फार्म भर दें। कुलपति प्रो। पूनम टंडन ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के बाद भी कुछ महाविद्यालय शुल्क जमा करने के लिए समय मांग रहे थे। लेकिन इन्हें मौका नहीं दिया गया। बार-बार तिथि विस्तारित करने के बाद भी इन्होंने शुल्क जमा नहीं किया। परीक्षा के बीच प्रवेश का कोई औचित्य ही नहीं है।