गोरखपुर (ब्यूरो)। एसटीएफ टीम के साथ ही गिरफ्तारी के समय मुंबई पुलिस भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि गोरखपुर के घोसीपुरवा के रहने वाले गयासुदीन खान उर्फ सानू मुंबई से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग का सदस्य है। गोरखपुर में अभी दो दिन पहले उसकी शादी हुई थी। वलीमे वाले दिन ही उसे अरेस्ट कर लिया गया। इसके बाद तिवारीपुर थाने में इस मामले को दर्ज कर ट्रांजिट रिमांड की कार्रवाई की जा रही है।

मुंबई में दर्ज है मुकदमा

ये बता दें कि मुंबई शहर के थाना कफ परेड जोन फस्र्ट में धारा 384, 465, 466, 468, 471, 419, 34 भादवि। 65सी, 66डी, आईटी संसोधन एक्ट 2008 में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। विवेचना के दौरान आरोपी गयासुद्दीन खान उर्फ सानू निवासी घोसीपुरवा प्राइमरी स्कूल थाना तिवारीपुर का नाम आया। इसके बाद मुंबई पुलिस ने एसटीएफ से संपर्क किया। एसटीएफ टीम ने सीओ धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में सत्य प्रकाश सिंह इंस्पेक्टर की नेतृत्व में टीम बनाई और सूचना इक करने में जुट गई।

मैरेज हॉल पहुंचने वाला था गयासुदीन

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि बीस जनवरी को गयासुदीन का इलाहीबाग महफिल मैरेज हॉल से वलीमा होना था। मुखबिर से यह सूचना एसटीएफ टीम को मिली। जिसके बाद मुंबई पुलिस के साथ एसटीएम टीम ने महफिल मैरेज हाल में पहुंचने से पहले ही गयासुदीन को अरेस्ट कर लिया।

इस तरह करते हैं फ्रॉड

गयासुदीन ने पूछताछ में बताया कि उसके अन्य साथियों को मुंबई में पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है। उसने बताया कि हमारी गैंग द्वारा कॉल कर व्यक्तियों को लॉटरी निकलने और पीएफ खाता पूरा होने की बात में उलझाकर ऑनलाइन फ्रॉड किया जाता है।

पहले से दर्ज है जालसाजी का मुकदमा

गयासुदीन साल 2020 में जेल भी जा चुका है। उसके ऊपर इंदौर, हापुड़ में पहले से ही जालसाजी समेत अन्य मामलों में चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जिसमें वह जेल भी गया था। जेल से छूटकर वह फिर इसी धंधे में लग गया। गयासुदीन के पास से आधार कार्ड, पैन कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, एंड्रॉवयड मोबाइल और 51000 रुपए बरामद हुए हैं।