गोरखपुर (ब्यूरो)। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत जिले में सीसी 17487 स्थानों पर सीसी कैमरे हैं। इसमें 200 से अधिक महिला थाने के पास बने कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। जिन स्थानों पर सीसी कैमरे नहीं लगे हैं उसे आपरेशन त्रिनेत्र के मैप पर डाउनलोड किया गया है। थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि चिह्नित स्थान पर कैमरे लगवाएं। आमजन से भी पुलिस अपील कर रही है कि जहां सीसी कैमरे न हो उसकी जानकारी स्थानीय थाना प्रभारी को दें। एसएसपी डा। गौरव ग्रोवर ने बताया कि आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे सीसी कैमरे किस स्थिति में हैं। इसका सत्यापन कराया जा रहा है। चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए इन कैमरों की मदद ली जाएगी। आचार संहिता का उल्लंघन करने की शिकायत पर फुटेज देखा जाएगा। आरोप सही मिलने पर कार्रवाई करने के साथ ही फुटेज को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

किस थाना क्षेत्र में कितने कैमरे

थाना सीसी कैमरे

शाहपुर 3095

कैंट 2494

रामगढ़ताल 1523

कोतवाली 1320

गोरखनाथ 1306

गुलरिहा 655

राजघाट 529

बड़हलगंज 519

चिलुआताल 504

तिवारीपुर 500

खोराबार 498

गीडा 471

कैंपियरगंज 403

गोला 397

पिपराइच 339

झंगहा 327

बांसगांव 310

सहजनवां 306

चौरी चौरा 288

पीपीगंज 286

सिकरीगंज 275

गगहा 224

बेलीपार 217

खजनी 192

बेलघाट 170

उरुवा बाजार 140

हरपुर-बुदहट 123