लखनऊ (ब्यूरो)। अगर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ तत्काल एक्शन लिया जा सकेगा। इसके लिए एक तरफ तो सी विजिल एप की मदद ली जा रही है, वहीं दूसरी तरफ विधानसभावार गठित टीमें भी आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नजर बनाए हुए हैैं।

यह एप डेवलप किया गया

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के निस्तारण के लिए सी विजिल एप डेवलप किया गया है। सी विजिल एप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। यह एप एंड्राइड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर पर तथा एप्पल यूजर के लिए एप्पल स्टोर दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

इस तरह करेगा काम

एप इंस्टाल करने पर कैमरा, लोकेशन तथा आडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है एवं इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है। इसके बाद आपको फोन नंबर लिखना होगा, जिस पर एक ओटीपी प्राप्त होगी। ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको अपने नाम, पता, राज्य, जिला विधानसभा क्षेत्र और पिन कोड की जानकारी देनी होगी। इसके बाद वेरीफाई पर क्लिक करना होगा। एप के होम पेज पर फोटो, वीडियो और आडियो के विकल्प मिलेंगे। दर्ज शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।

टीमों को भी विशेष निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से भी विधानसभावार गठित टीमों को विशेष निर्देश दिए गए हैैं। सभी टीमों में शामिल अधिकारियों को कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो तत्काल उसके खिलाफ एक्शन लें और इसकी रिपोर्ट तुरंत जिला निर्वाचन कार्यालय में दी जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी निर्देश दिए हैैं कि सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार एक्टिव रहें और ऐसे लोगों पर नजर रखें, जो आचार संहिता का जानबूझकर उल्लंघन कर रहे हैैं।

कराई जा रही है ट्रेनिंग

चुनाव कार्यों से जुड़े अधिकारियों और कार्मिकों की लगातार ट्रेनिंग कराई जा रही है। जिससे मतदान वाले दिन कोई भी समस्या उत्पन्न न हो। सभी पोलिंग बूथों पर भी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैैं। सक्षम एप के माध्यम से आने वाली कंपलेन या डिमांड पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस एप के माध्यम से ही सीनियर सिटीजंस और दिव्यांगजन पोस्टल बैलेट और ट्रांसपोर्टेशन सुविधा की मांग कर सकेंगे।

ताकि विधानसभा उप-चुनाव में भी वोटर्स का जोश रहे हाई

जिस दिन लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, उसी तारीख को लखनऊ की पूर्वी विधानसभा में एक सीट के लिए उप चुनाव भी होना है। इसे ध्यान में रखते हुए वोटर्स को जागरूक करने की दिशा में कवायद शुरू कर दी गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि हर हाल में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जाए। इसके लिए जागरूकता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैैं। लोकसभा हो या विधानसभा उपचुनाव, दोनों ही शत प्रतिशत वोटिंग कराने का लक्ष्य रखा गया है। प्रयास यही किया जा रहा है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार वोटिंग प्रतिशत 80 के पार जाए। आबकारी आयुक्त डॉ। आदर्श सिंह के आदेश के क्रम में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जनपद में चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को लक्ष्मी शंकर बाजपेई, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 लखनऊ द्वारा थाना नगराम अंतर्गत ग्राम भज्जाखेड़ा, छोटीखेड़ा में संदिग्ध घरों, खेतों, बगीचों एवं तालाबों के किनारे दबिश और छापेमारी की गई। इस दौरान 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 450 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दो मुकदमे दर्ज किए गए।