गोरखपुर (ब्यूरो) पहले दिन 50544 कैंडिडेट रजिस्टर्ड थे। जिसमे से 48988 कैंडिडेट प्रेजेंट और 1556 ने एग्जाम छोड़ दिया। दो पालियों आयोजित एग्जाम में एक पाली में करीब 25,772 अभ्यर्थी शामिल हुए। ये बता दें कि दोनों दिन एग्जाम में मिलाकर करीब एक लाख कैंडिडेट पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने हैं। पहले दिन 96.92 परसेंट कैंडिडेट प्रेजेंट रहे।

दौड़ता रहा उडऩ दस्ता

शहर के 47 सेंटर पर एग्जाम देने के लिए बाहर के कैंडिडेट एक दिन पहले ही गोरखपुर आ गए। शनिवार को मॉर्निंग में 30 बजे एग्जाम स्टार्ट होना था, सुबह 7 बजे से ही सेंटर पर कैंडिडेट की भीड़ लग गई। शहर की सड़कों पर सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई और परिजनों संग आए कैंडिडेट सेंटर का पता तलाशते दिखे। इसी तरह दूसरी पाल का एग्जाम 12 से 3 बजे तक चला। हर जगह सेंटर पर पुलिस का कड़ा पहरा दिखा और उडऩ दस्ता की गाडिय़ां दौड़ती दिखीं। एग्जाम में चेकिंग के लिए चार उडऩ दस्ता बनाया गया है।

आज फिर दो पालियों में होंगे एग्जाम

रविवार को भी दो पालियो में पुलिस भर्ती एग्जाम होना है। एग्जाम में शामिल होने के लिए कैंडिडेट को दो घंटा पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। एग्जाम में चार सचल दस्ता तैनात करने के साथ 16 मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। प्रत्येक सेंटर पर एक केंद्र पर्यवेक्षक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। जिस सेंटर पर पर 500 से कम कैंडिडेट हैं, वहां पर सब इंस्पेक्टर, 500 से अधिक वाले सेंटर पर इंस्पेक्टर और एक हजार से अधिक कैंडिडेट पर सीओ रैंक के पुलिस अफसर तैनात किए गए हैं।