गोरखपुर (ब्यूरो)।हालांकि उन्हें अभी कुछ और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद जॉब पक्की हो सकेगी। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मेला दोपहर ढाई बजे तक चला। इसमें कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पहले फार्म भरवाए फिर एक-एक कर सबका साक्षात्कार लिया। इसमें कोर्स से लेकर विभिन्न प्रकार के सामाजिक और जनरल नॉलेज के प्रश्न शामिल रहे। कई अभ्यर्थियों ने बेबाकी से जवाब दिए तो कई में थोड़ी बहुत घबराहट देखने को मिली। साक्षात्कार के बाद सभी को आगे के प्रोसेस के लिए दोबारा बुलाया गया है। हालांकि चयनित अभ्यर्थियों की जाब लगभग पक्की हो गई है।

अप्रैल से अब तक 22 बार मेले का आयोजन

अप्रैल 22 से लेकर अब तक 22 बार रोजगार मेला इम्प्लाइमेंट ऑफिस में लग चुका है। हाल ही में छह जनवरी को लगाए गए मेले में 51 का सलेक्शन हुआ था। इसके पहले चार जनवरी को मेले में 19 का सलेक्शन हुआ था। मंगलवार को मेले में 78 को जॉब ऑफर किए गए हैं। इम्प्लायमेंट अफसर ने बताया कि अगले महीने भी मेले का आयोजन किया गया जाएगा।

इन कंपनियों ने किया प्रतिभाग

कंपनी पदनाम प्रतिभागी चयनित

1-नव भारत फर्टिलाइजर प्रा.लि सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव 19 09

2-ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक प्रा.लि सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव 14 10

3-पशुपतिनाथ बॉयोटेक्नालॉजी सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव 35 27

4-पीपल ट्री ऑनलाइन टेलीकॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव 39 32

एमकॉम फाइनल ईयर का स्टूडेंट हूं। सुबह जॉब के लिए आया। दोपहर बाद तक सारी प्रोसेस हो गई है, आगे कन्फर्मेशन लेटर के लिए 4 फरवरी को फिर बुलाया गया है।

- अमित चटर्जी, गोरखपुर

रोजगार मेले में पहली बार आया हूं। यहां जॉब के अप्लाई किया है। अब 4 फरवरी को आगे की प्रोसेस के लिए बुलाया गया है।

विजय रावत, देवरिया

बीएससी बायो केमिस्ट्री और एमएससी मैथ्स की डिग्री है। जॉब के लिए सुबह आया हूं। कंफर्मेशन के लिए दोबारा बुलाया गया है।

संतोष वर्मा, गोरखपुर

रोजगार मेले में 78 की जॉब कन्फर्म हुई हैं। फाइनल कन्फर्मेंशन लेटर के लिए कंपनी ने अभ्यर्थियों को दोबारा बुलाया है। इम्प्लाइमेंट ऑफिस मेले के लिए रोजगार उपलब्ध करा रहा है।

- रास बिहारी चुतर्वेदी, सहायक निदेशक, सेवायोजन