गोरखपुर (ब्यूरो)। सेफ्टी फस्र्ट लोगो के साथ

गोरखपुर में हर साल सैकड़ों जानें हादसों में जा रही हैं। लगातार हो रही मौत वाली जगहों को ब्लैक स्पॉट करार दे दिया गया है, लेकिन इसके बाद भी हादसों और मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने सिटी और अपकंट्री के ब्लैक स्पॉट का रियलिटी चेक किया। सिटी में तो अलग-अलग चौराहों पर पुलिसकर्मी ट्रैफिक मैनेजमेंट करते नजर आए। साथ ही हादसों को नियंत्रित करने के लिए कट को बंद करने, लेफ्ट लेन खाली रखने, स्प्रिंग पोस्ट लगाने का काम किया जा रहा है, लेकिन रूरल एरिया में पडऩे वाले ब्लैक स्पॉट में सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आते। सड़कों पर बेरिकेटिंग कर दी गई है, लेकिन ब्लैक स्पॉट पर सभी सुधारात्मक कार्य नहीं हुए हैं। हादसों को रोकने के लिए बेरिकेटिंग जरूर है, लेकिन लोग वहां लगे बैरियर खुद से हटाकर आ और जा रहे थे, जो बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

जवान तैनात, कैमरों से भी टोका टोकी

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम सबसे पहले शहर के यूनिवर्सिटी चौक पर पहुंची। यहां ट्रैफिक सिग्नल का सभी लोग पालन कर रहे थे। वहीं लेफ्ट लेन में भी ट्रैफिक जवान के साथ होमगार्ड सड़क खाली करा रहे थे। इसके बाद टीम गणेश चौराहे पर पहुंची। यहां भी ट्रैफिक जवान मुस्तैद दिखे। पब्लिक भी सिस्टम से चल रही थी। टीम एक-एक कर काली मंदिर, कचहरी चौक और शास्त्री चौक और मोहद्दीपुर चौराहा पहुंची। सभी जगहों पर ट्रैफिक के जवान मुश्तैदी से डयूटी करते दिखे।

21 चौराहों पर 8-8 घंटे डयूटी करते हैं ट्रैफिक के 500 जवान

ट्रैफिक पुलिस में टीआई - 2

टीएसआई - 40

हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल - 250

गार्ड और होमगार्ड - 210

यहां डयूटी करते हैं अधिक जवान

फलमंडी, रुस्तमपुर, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, काली मंदिर, शास्त्री चौक, टीपीनगर

गीडा: कट बंद, डिवाइडर से आ-जा रहे लोग

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम ने गोरखपुर लखनऊ रोड पर नौसड़ एनएच 29, कालेसर एनएच 29, बोक्टा दाना पानी एनएच 28 गीडा, भीटी रावत और कसरौल का रियलिटी चेक किया तो अधिकांश जगह बैरिकेटिंग लगी हुई नजर आई। दाना पानी के पास डिवाइडर छोटे होने के कारण टू व्हीलर वाहन चालक उसी के ऊपर से निकलकर जोखिम भरा सफर कर रहे थे। कहीं पर भी पुलिसकर्मी तैनात नहीं थे। गीडा एसएचओ योगेश राय ने बताया, दाना पानी बोक्टा में गीडा पुलिस की ड्यूटी रहती है, लेकिन इन दिनों वीआईपी मूवमेंट के कारण स्टाफ तैनात नहीं रह पाता।

चौरीचौरा: निबियहवा रेल क्रॉसिंग पर रंबल स्ट्रिप नहीं

चौरीचौरा के निबियहवा रेलवे क्रॉसिंग पर सड़क के एकही लेन पर बनाया गया पुल जानलेवा बन चुका है। इस पुल के पूरब व पश्चिम में दोनों तरफ न तो रंबल स्ट्रिप बनाई गई है, और न ही सफेद पट्टी है। यातायात सुदृढ़ करने के लिए पुलिस का पहरा तक नहीं रहता। इस कारण यहां अनेक बार गाडियों का एक्सीडेंट होता रहता है और कई लोगों की जान जा चुकी है।

चिह्नित ब्लैक स्पॉट पर कट प्वाइंट बंद होने से एक्सीडेंट के केस कम हुए हैं। जब से कट बंद हुए हैं, तब से लोगों को जाम से भी निजात मिली है। हादसों को रोकने के लिए और भी सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।

कुंवर सचिन सिंह, सहजनवां एसडीएम

इन ब्लैक स्पॉट से संभलकर निकलें

। नौसड़ एनएच 29

। कालेसर एनएच 29

। बोक्टा दाना पानी एनएच 28 गीडा

। भीटी रावत

। कसरौल

। कोनी मोड़

। कुस्मही

। चौमुखा

। मरचाही कुटी

। रावतगंज

। फुटहवां इनार

। रामनगर करजहा

। निबियहवा ढाला

2023 में सर्वाधिक एक्सीडेंट

वर्ष -- एक्सीडेंट शिकार व्यक्ति -- मौत--- घायल

2023 1419 1254 - 558 - 696

2022 1328 1348 - 533 - 815

2021 1016 1171 - 441 - 730

कुल 3763 3773 - 1532 - 2241