गोरखपुर (ब्यूरो)। इसमें शामिल होने के लिए कुल 7349 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। आधा मई तक चलने वाली परीक्षा के लिए कुल 35 हजार 142 विद्यार्थियों का पंजीकरण है। इनमें 8653 विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा देंगे।

विश्वविद्यालय ने परीक्षा के आयोजन को लेकर अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में 231 केंद्र पर बनाए गए हैं। प्रश्नपत्रों की उपलब्धता और कापियों के एकत्रीकरण के लिए 10 नोडल केंद्र विश्वविद्यालय ने बनाए हैं। परीक्षा की तैयारी की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डा। कुलदीप ङ्क्षसह ने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने का हरसंभव इंतजाम किया गया है। अनुचित साधनों का प्रयोग रोकने के लिए टीम गठित की गई है। सभी केंद्रों पर विश्वविद्यालय प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। किसी भी गड़बड़ी की सूचना मिलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से शुरू होने वाली सम-सेमेस्टर परीक्षाओं की तैयारी भी लगभग पूरी कर ली गई है।

स्टैंड में रखें वाहन, केंद्र पर ले जाएं सिर्फ परीक्षा सामग्री

परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय के मुख्य नियंता प्रो। सतीश चंद्र पांडेय ने विद्यार्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि सभी विद्यार्थी अपने वाहन को विश्वविद्यालय के गेट पर बने वाहन स्टैंड में रखेंगे। कोई भी विद्यार्थी परीक्षा सामग्री को छोड़कर कोई भी अन्य सामान लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करेंगे। अनुचित सामान मिलते ही संबंधित विद्यार्थी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।