गोरखपुर (ब्यूरो)। सोमवार को प्रेस कांन्फ्रेंस कर एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई और अंडर ट्रेनी आईपीएस आलोक कुमार भाठी ने विस्तार से इस गैंग की बैंक से फर्जी लोन लेने की मॉडस ऑपरेंडी बताई।

रियाज के लोन से खुला राज

शाहपुर के गणेशपुरम नकहा निवासी रियाज द्वारा बालाजीपुरम राप्तीनगर में निर्मित मकान और बालाजीपुरम में 3355 वर्ग फिट खाली प्लॉट को बंधक रखकर आईसीआईसीआई बैंक से 2 करोड़ 45 लाख रुपए होम लोन लिया गया। मेसर्स रियाज इंटरप्राइजेज के मालिक और उसके बेटे शरूफ को फर्म में केयर टेकर दिखाया गया। रियाज ने शुरू-शुरू में 3 किस्त जमाकर फिर लोन की ईएमआई देना बंद कर दिया। जब बैंक ने जांच शुरू की तो सबसे पहले जिस मकान को बंधक बना लोन लिया गया था। वह घर दूसरे के नाम पर मिला। इसके बाद रियाज के सारे डॉक्यूमेंट फर्जी मिले। इसके बाद बैंक ने शाहपुर में रियाज के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने की कंप्लेन दर्ज कराई गई। वहीं, बैंक की जांच में गारंटर रुद्रांश पाण्डेय की गतिविधियां संद्धिग्ध मिलीं।

रुद्रांश ने ही रची थी कहानी

रियाज के लोन में गारंटर के रूप में रुद्रांश पाण्डेय का नाम था। रुद्रांश ने पहले से ही उसी बैंक से 2 करोड़ रुपए का लोन लिया था। जांच में पता चला कि रुद्रांश ने अपना लोन कराने के बाद रियाज के साथ मिलकर यह एक और कर्ज लेने की कहानी रची गई। इसमे रियाज के नाम पर पहले फर्जी व्यक्ति को खड़ाकर जमीन रजिस्ट्री कराई गई। इसके बाद रुद्रांश ने खुद गारंटर के रूप में सामने आकर बैंक का विश्वास जीता। रियाज की दस किस्त और दिव्यांश की तीन किस्त बैंक में पेंडिंग हुईं तो इनका राज खुला। बैंक की जांच में रुद्रांश के सारे डाक्यूमेंट भी फर्जी मिले हैं।

जनवरी दर्ज हुआ केस

इस मामले के मास्टरमाइंड रुद्रांश पाण्डेय का राज बाद में खुला। लिहाजा शाहपुर में साल 2024 में मुकदमा दर्ज किया गया। रियाज का लोन पास होने के बाद सारे पैसे एक सप्ताह के अंदर ही रुद्रांश की मां अर्चना पाण्डेय के केनरा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए। इसलिए अर्चना पाण्डेय पर भी जालसाजी का मुकदमा दर्ज हुआ है।

रुद्रांश की फाच्र्यूनर जब्त

रुद्रांश गिट्टी मोरंग का काम करता है। पुलिस ने उसकी फाच्र्यूनर गाड़ी जब्त कर ली है। साथ ही उसके पास से लैपटॉप, 10 पैन कार्ड, 6 एटीएम, 25 चेक बुक, 2 पास बुक, 9 सील मोहर, 8 मोबाइल, 4 पेन ड्राइव समेत अन्य फर्जी डाक्यूमेंट बरामद किए हैं।