गोरखपुर (ब्यूरो)। मोबाइल लूट की घटना का कैंट पुलिस ने किया पर्दाफाश, तीन आरोपी अरेस्ट

राह चलते व्यक्तियों बनाते थे निशाना, मोबाइल लूट देते थे घटना को अंजाम

लूटने के बाद मोबाइल बेचकर नेपाल के कैसिनो में भी जाते थे। घटना के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली एक बिना नंबर प्लेट की बाइक और चार मोबाइल कर बरामद हुई है।

16 को भी की थी लूट

गोरखपुर कैंट की पुलिस ने तीन मोबाइल लुटेरों को पकड़ा है। इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। सीओ कैंट ने आंशिका वर्मा ने बताया कि इन्होंने 16 फरवरी 2024 को रेलवे स्टेशन के सामने पैदल जा रहे एक व्यक्ति से लूट किया था। वहीं 20 फरवरी को रात्रि में रोडवेज परेड ग्राउंड के पास से रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकडऩे के लिए जा रहे व्यक्ति का मोबाइल लूट गया था। 20 फरवरी के ही रात में गणेश चौक, गोलघर के पास एक व्यक्ति का मोबाइल लूटा गया था। इनपर पहले से ही कई केस दर्ज हैं।

निकाल देते हैं नंबर प्लेट

पकड़े गए तीनों किशोर राजघाट एरिया के चकरा अव्वल बडगों अमरुतानी के शुभम गुप्ता, दीपू सोनकर दोनों की उम्र 19 साल हैं, वहीं करन सोनकर की उम्र 20 साल है। सभी फल बेचने का कार्य करते हैं। ये लुटेरे पहचान छिपाने के लिए बाइक का नंबर प्लेट निकाल देते हैं। रात के समय सिटी के विभिन्न एरिया में मौके का फायदा उठाकर राह चल रहे व्यक्तियों का मोबाइल लूट लेते हैं। यह लुटेरे सिटी के अंदर ही एक्टिव रह घटना को अंजाम देते है। कैंट और रेलवे पुलिस चौकी की टीम ने लुटेरों को दबोच कर घटना का पर्दाफाश किया।