गोरखपुर (ब्यूरो) इस बार बोर्ड एग्जाम में 10वीं में 15447 हजार और 12वीं में 12475 हजार बच्चे बैठेंगे। जिले में 28 सेंटर बनाए गए हैं, जहां कुल 27922 हजार बच्चे बोर्ड एग्जाम देंगे। सीबीएसई कोआर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने एग्जाम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सभी सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं एग्जामनर का भी चयन बोर्ड द्वारा कर लिया गया है। 10वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 13 मार्च तक चलेंगे। जबकि 12वीं का बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी को शुरू होकर 2 अप्रैल को समाप्त होगा।

दस बजे सेंटर पर करनी है रिपोर्ट
स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में इंस्ट्रक्शन में दिया गया है कि बोर्ड एग्जाम सुबह 10:30 बजे स्टार्ट होंगे। स्टूडेंट को हर हाल में 10 बजे तक सेंटर पर रिपोर्ट करनी होगी। एग्जाम समाप्त होने से पहले किसी भी कैंडिडेट को सेंटर छोडऩे की परमिशन नहीं दी जाएगी। निर्देशानुसार ही स्टूडेंट को आंसर बुक में रोल नंबर लिखना होगा और क्वेश्चन पेपर सेट का उल्लेख करना होगा।

अनुचित व्यवहार में लिप्त मिले तो होगी कार्रवाई

इंस्ट्रक्शन के अनुसार स्टूडेंट अगर अनुचित व्यवहार में लिप्त पाए जाते हैं तो अनुचित साधन गतिविधियों की तहत मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही बोर्ड के नियमों के अनुसार उसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

स्टूडेंट अपने साथ लाएं ये सामान
स्टूडेंट को एग्जाम के दिन पारदर्शी थैली में केवल ब्लू रॉयल ब्लू बॉल प्वाइंट जेल फाउंटेन पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, शार्पनर, ज्यामिति उपकरण, रंग, ब्रश, एडमिट कार्ड और स्कूल का पहचान पत्र लाना होगा। रेग्युलर स्टूडेंट को सेंटर पर स्कूल ड्रेस पहनकर ही आना होगा।

स्टूडेंट करा लें सिग्नेचर
स्टूडेंट को अपने एडमिट कार्ड में यह जरूर चेक करना है कि उसपर स्कूल प्रिंसिपल के हस्ताक्षर और मोहर जरूर हो। इसके अभाव में उन्हें सेंटर में इंट्री नहीं दी जाएगी।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम चलेंगे - 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट - 27922 हजार

जिले में एग्जाम के लिए बनाए गए 28 सेंटर

हाई स्कूल के स्टूडेंट देंगे आज एग्जाम
सब्जेक्ट समय
पेंटिंग - 10:30 से 12:30 बजे तक
राय, गुरूंग, तामांग, शेरपा - 10:30 से 1:30 बजे तक

इंटर के स्टूडेंट देंगे आज एग्जाम
इंटर्नप्रेन्योरशीप - 10:30 से 1:30 बजे तक
कोकबोरोक, कैपिटल मार्केट ऑपरेशन, फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर - 10:30 से 12:30 बजे तक