गोरखपुर (ब्यूरो)। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक हजार राम पताका वितरित कर घरों पर फहराने की अपील की.भाजयुमो के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने अपने संबोधन में बताया कि गोरखपुर क्षेत्र में एक लाख नवमतदाताओं को पंजीकृत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आनलाइन रूबरू कराने की तैयारी है। अब तक 25 हजार से ज्यादा नवमतदाताओं का पंजीकरण किया जा चुका है। इसको लेकर नवमतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्याजी में श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इस दिन हर घर में श्रीराम पताका फहराने और राम ज्योति जलाने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा से पूरा देश राममय है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद बड़ी संख्या में रामभक्तों को
रामधुन का क्रेज मोबाइल की रिंगटोन और स्टेट्स तक जय श्रीराम
हर किसी की जुबान पर जहां राम आएंगे, मेरी झोपड़ी के भाग राम आएंगे, रामधुन, जय श्रीराम सहित भगवान राम भक्ति की कई संगीतबद्ध धुन खूब सुनाई दे रही है। वहीं इन धुन को युवाओं और आम लोगों के मोबाइल में स्टेट्स समेत रिंग टोन तक बजते हुए सुनाई दे रहे हैैं। मोबाइल की रिंगटोन से लेकर स्टेट्स तक सब राममय हो रहा है। यही नहीं सोशल मीडिया पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को युवाओं द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर फोटो, वीडियो, रील आदि भी तेजी के साथ पोस्ट किए जा रहे हैैं। शहर के भी हजारों युवाओं ने इन दिनों अपनी डीपी राम मंदिर से जुड़ी हुई लगाई है। नौका विहार पर बाइकर्स गैंग ने जय श्रीराम का लगा हुआ पताका लिए अपने बाइक पर जय श्रीराम का नारा लगाते हुए दिखाई दे रहे हैैं।
भगवान राम के फोटो की जबरदस्त डिमांड
22 जनवरी को जहां अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा किया जाएगा। वहीं अभी से सिटी के विभिन्न मार्केट में दिवाली जैसा उत्साह दिखाई दे रहा है। तो दूसरी ओर बाजारों में भी भगवा कलर के जय श्रीराम लिखा हुआ पताका बिकता हुआ दिखाई दे रहा है। यही नहीं रेती रोड के चाइनीज मार्केट और बलदेव प्लाजा के मोबाइल मार्केट में रामधुन बजाने वाले इलेक्ट्रॉनिक यंत्र सहित अन्य एक्यूपमेंट्स की जमकर डिमांड है। इसी प्रकार अलग-अलग भगवा ध्वज, भगवान राम के फोटो की भी जमकर डिमांड है। इसी प्रकार 22 जनवरी को लेकर भी शहर में युवाओं, महिलाओं की खास तैयारियां हैं।
22 जनवरी की होगी स्पेशल तैयारी
महिलाओं के अनेक ग्रुपों कीओर से भी राम मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर रील बनाकर पोस्ट की जा रही है। तमाम महिला संगठनों की तरफ से रामध्वज का वितरण किया जा रहा है। 22 जनवरी को विशेष आयोजन करने की भी तैयारी है। इसके साथ ही भगवा ड्रेस कोड से एक अलग पहचान दिलाने का प्रयास होगा।
भगवान राम का वितरण किया जा रहा चित्र
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अयोध्या के राम मंदिर से संबंधित जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही भगवा ध्वज और भगवान राम के चित्र का वितरण किया जा रहा है। इन दिनों राम और अयोध्या के चित्र वाले भगवा ध्वज भी बाजारों में खास डिमांड है। शहर में इनकी जमकर बिक्री हो रही है। अनेक संगठनों की ओर से इन ध्वजों का वितरण किया जा रहा है। बाजारों में इन दिनों जमकर ध्वजों की बिक्री चल रही है।
बाजार में इनकी डिमांड
- एलईडी लाइट्स
- पानी से जलने वाले आर्टिफिशिल दीपक
- रामधुन बेल
- दीपक