गोरखपुर (ब्यूरो)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) 2024-25 के सेशन से साल में दो बार बोर्ड एग्जाम आयोजित कराएगा। इसको लेकर प्रस्ताव तो काफी पहले ही बन चुका है। इसपर अंतिम मुहर लगते ही स्कूलों में नया नियम लागू कर दिया जाएगा। फिलहाल अधिकतर स्कूलों में नए सेशन से दो बार बोर्ड एग्जाम कराने की तैयारी कर रहे हैं। उसी के हिसाब से शेड्यूल भी तैयार कर रहे हैं।

साल 2024 में हो सकते हैं बोर्ड एग्जाम

अक्टूबर 2023 में एनईपी की शर्तों के अनुसार एक प्रस्ताव बनाया गया। जिसमे दो बार बोर्ड एग्जाम कराने की बात रखी गई है। यह नियम साल 2024-25 से ही लागू भी होना है। यह नियम वर्तमान की क्लास 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट के लिए प्रभावी होगा। नए नियम के अनुसार साल 2024 के लास्ट मंथ में पहला बोर्ड एग्जाम होगा। इसी तरह दूसरा बोर्ड एग्जाम साल 2025 फरवरी में कराने की तैयारी चल रही है।

दोनों बोर्ड परीक्षा में बैठना जरूरी नहीं

नए नियम के मुताबिक, दसवीं और बारहवीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए साल में दो बार बोर्ड एग्जाम देना अनिवार्य नहीं होगा। इस सिस्टम का उद्देश्य उन स्टूडेंट पर तनाव कम करना है, जो साल में एक भी मिलने वाले अवसर से चूक जाने से डरते हैं। अगर कोई उम्मीदवार तैयार है और एग्जाम के एक सेट में प्राप्तांक से संतुष्ट है, तो वह अगले एग्जाम में शामिल न होने का विकल्प चुन सकता है।

जिसमें अधिक अंक, उसे मेरिट लिस्ट में मिलेगी जगह

सूत्रों के अनुसार, दोनों एग्जाम में से जिसमें स्टूडेंट अधिक अंक प्राप्त करेगा, उसे फाइनल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट के लिए लिया जाएगा। इससे स्टूडेंट पर प्रेशर भी कम होगा। वह तनाव मुक्त होकर एग्जाम देगा।

एनईपी के अनुसार एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसके अनुसार साल 2024-24 एकेडमिक सेशन से दो बार बोर्ड एग्जाम होने हैं। इस पर काम चल रहा है। बहुत जल्द इस पर डिसिजन भी ले लिया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि नए सेशन में स्टूडेंट बदले नियम के अनुसार ही बोर्ड एग्जाम देंगे।

- अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर