गोरखपुर (ब्यूरो)। कोतवाली इलाके के बक्शीपुर साहू टोला निवासी सुमित गुप्ता ने एसएसपी को पत्र देकर बताया कि कुछ माह पहले लखनऊ में अमित प्रकाश पाठक उर्फ शंकर पाठक का नाम का एक व्यक्ति मिला। वह खुद को आईबी अधिकारी बताता है। लखनऊ में अपनी तैनाती होने बात करते हुए उसने पीडि़त को बताया कि प्रयागराज यूनिवर्सिटी में नौकरी आई है। वह 15 लाख रुपये में नौकरी लगवा देगा। इसकी जानकारी सुमित ने अपने दोस्त निखिल सिंह को दी। निखिल सिंह ने अपने भाई का फॉर्म भरवा दिया। नौकरी दिलाने के लिए अमित प्रकाश पाठक से बात फाइनल करके सुमित ने उसे 15 लाख का भुगतान कर दिया। 30000 नकद भी दिया। कुल रुपये लेने के बाद आरोपी ने 77,000 लौटा दिए। उधर, काफी दिनों तक नौकरी नहीं मिलने पर पीडि़त ने तथाकथित आईबी अधिकारी से बात की, तो उसने टालमटोल शुरू कर दिया। रुपये वापस मांगने पर जानमाल की धमकी देने लगा। पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज करके पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।