गोरखपुर (ब्यूरो)। रजिस्ट्रार ने सबको समझा बुझाकर शांत कराया। रजिस्ट्रार का कहना है कि छूटे हुए सभी स्टूडेंट्स के लिए दोबारा एग्जाम कराए जाएंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स शांत हुए।

तीन टाइम टेबल में हो गए कंफ्यूज

स्टूडेंट्स का कहना है कि डीडीयूजीयू के पोर्टल पर एक नहीं तीन टाइम टेबल अपलोड होने के वजह से सैकड़ों के एग्जाम छूट गए। इसी कन्फ्यूजन में स्टूडेंट्स को ये नही पता लग पाया कि उनका डाउनलोडेड टाइम टेबल अपडेट है जिसकी टाइमिंग अलग होने के वजह से स्टूडेंट्स के एग्जाम ही छूट गए। स्टूडेंट्स का ये कहना है कि वो पहले एग्जाम की तैयारियां करें या दिन भर डीडीयू का पोर्टल खोलकर बैठे रहें कि कब कौन सा नोटिस और टाइम टेबल आए तो हम उस हिसाब से खुद को तैयार करें।

करीब 200 बच्चों के छूटे एग्जाम

जब स्टूडेंट्स अपना एग्जाम देने के लिए फैकेल्टी के गेट पर एंट्री लिए तब उन्हें गार्ड्स से पता चला कि एग्जाम तो हो चुके हैं। सुबह के शिफ्ट से ही एग्जाम होने थे और एग्जाम छूटने वालों की संख्या एक दो में नही बल्कि सैकड़ों में थी।

इन इन सब्जेक्ट्स के स्टूडेंट्स की छूटी परीक्षाएं

रिवर्स टाइम टेबल में सबसे ज्यादा छूटे एग्जाम में एमए पॉलिटिकल साइंस, एमए हिंदी, एमए इंग्लिश,एम कॉम के स्टूडेंट्स की सबसे ज्यादा संख्या थी।

हंगामे के बाद लिया गया स्टूडेंट्स का सिग्नेचर

एग्जाम छूटने के वजह से स्टूडेंट्स इतने रोष में थे कि देखते ही देखते स्टूडेंट्स अपनी समस्या बताने के लिए प्रशासनिक भवन में रजिस्टार ऑफिस पहुंचे वहां अपनी समस्या बताने के बाद स्टूडेंट्स का वीसी ऑफिस पहुंचे जहां पर उन्हें बोला गया कि स्टूडेंट्स अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ अपना सिग्नेचर कराएं। जिसके बाद उन्हें इससे जुड़ी सूचना कॉल के माध्यम से दे दी जाएगी।

आईटीएम के स्टूडेंट्स भी पहुंचे वीसी ऑफिस

एग्जामिनेशन फॉर्म में सर्वर डाउन और पोर्टल के डेड लाइन की समस्या लेकर आईटीएम के स्टूडेंट्स भी वीसी ऑफिस पहुंचे जहां पर उन्हें वीसी से आश्वासन दिया गया कि स्टूडेंट्स के लिए जल्द से जल्द फिर से पोर्टल खोले जाएंगे।

स्टूडेंट्स बोले

इस बार तो यूनिवर्सिटी ने हद ही कर दी रातों रात टाइम टेबल ही बदल दिया जा रहा है। स्टूडेंट्स के बारे में इन्हे कभी तो सोचना चाहिए।

अनुराधा त्रिपाठी

अब हम लोग दिन भर वेब पोर्टल स्क्रॉल करते रहें तब तो एग्जाम दे पाएंगे। यूनिवर्सिटी के कामों से तो लगता है यही करना पड़ेगा।

शुभम

इतनी जल्दी टाइम टेबल चेंज करने की क्या जरूरत थी आखिर स्टूडेंट्स किस भरोसे ये सोचें कि हमे एग्जाम देने का फिर मौका मिलेगा।

कृति चौहान

आखिर कब यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाएं सुधरेंगी। कब तक डीडीयूजीयू के स्टूडेंट्स ऐसे ही प्रशासनिक भवन का चक्कर लगाते रहेंगे।

माधुरी

जिन स्टूडेंट्स का एग्जाम छूटा है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनका दोबारा एग्जाम कराया जाएगा। सभी स्टूडेंट को समझा दिया गया है।

शांतनु रस्तोगी, रजिस्ट्रार