गोरखपुर (ब्यूरो)। इनकी सूची बनाकर खंडवार भेज दी गई है। सभी अधिशासी अभियंताओं को कनेक्शन काटने के साथ ही बकाया जमा होने से निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं। कनेक्शन काटने की सूचना से उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराने को कहा गया है।

माफ किया था सरचार्ज

आठ नवंबर 2023 से बिजली निगम में एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना लागू की गई थी। इसके तहत घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं के बिल पर सरचार्ज पूरी तरह माफ कर दिया गया था। योजना का प्रचार-प्रसार करने के बाद भी उपभोक्ताओं ने रुचि नहीं दिखायी। तीन चरणों में इसे 31 दिसंबर 2023 को समाप्त होना था। बाद में तीसरे चरण को 16 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया, लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं ने बकाया जमा करने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया। अब बिजली निगम ने इन उपभोक्ताओं से सख्ती करने का निर्णय लिया है।

विद्युत वितरण खंड द्वितीय में सबसे ज्यादा बकायेदार

विद्युत वितरण खंड द्वितीय में सबसे ज्यादा बकायेदार हैं। इस खंड में नौसढ़ से लगायत सहजनवां क्षेत्र, बेलीपार क्षेत्र आदि के इलाके शामिल हैं। महानगर के मोहद्दीपुर खंड में सबसे कम 4829 बकायेदार हैं।

यहां इतने बकायेदार

टाउनहाल - 18552

बक्शीपुर - 15658

मोहद्दीपुर - 4829

राप्तीनगर - 5365

कौड़ीराम - 51289

सिकरीगंज - 44401

चौरी चौरा - 50985

कैंपियरगंज - 25766

विद्युत वितरण खंड प्रथम - 50786

विद्युत वितरण खंड द्वितीय - 59338

कुल - 326969

बिजली का बिल जमा करना सबके लिए अनिवार्य है। सभी को छूट का लाभ उठाने के लिए पर्याप्त अवसर दिया गया था। अब बकाया न जमा करने वालों का कनेक्शन काटा जाएगा। कनेक्शन तभी जोड़ा जाएगा जब बकाया जमा हो जाएगा। सभी अभियंताओं को इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

आशु कालिया, मुख्य अभियंता