गोरखपुर (ब्यूरो)। विज्ञापन में दिखाया जा रहा है कि कुछ ही देर में घर बैठे हजारों कमाएं। घर के काम से खाली होने पर महिलाएं ऐसे विज्ञापनों की तरफ आकर्षित हो रही हैं। इसमें बहुत ही सरल काम जैसे लाइक करना, पेंसिल बनाने का टास्क महिलाओं को दिया जाता है, जिससे वह आसानी से ठगी का शिकार हो जा रही हैं।

हाल फिलहाल में हुए फ्रॉड

पति नेवी में पत्नी ने गंवा दिए पैसे

साल 2023 के सितंबर माह में बशारतपुर इलाके की एक शादी-शुदा महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। महिला के पति नेवी में हैं। छह माह के लिए ड्यूटी पर बाहर गए थे। उसी समय महिला की इंस्टाग्राम पर एक विदेशी युवक से दोस्ती हो गई। विदेशी युवक ने अपनी बेटी के बर्थडे के अवसर पर बशारतपुर की महिला के लिए एप्पल मोबाइल, सोने के नेकलेस समेत करीब 5 लाख रुपए के मंहगे गिफ्ट कुरियर से भेजा। इसके बाद कस्टम ड्यूटी चार्ज और अन्य कई चार्ज इंडियन करेंसी के नाम का हवाला देेकर महिला से ढाई लाख रुपए भी अकाउंट में मंगा लिए। बाद में महिला के पास जब गिफ्ट नहीं पहुंचा तब उसे पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है।

प्रेग्नेंट लेडी ने गंवाए 6.5 लाख

गोरखनाथ एरिया के एक बिजनेसमैन की पत्नी होटल में काम करती थी। प्रेग्नेंसी के दौरान उसने काम छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर घर बैठे कमाने का विज्ञापन देख उसे भी कमाई का चस्का लगा। इसचक्कर में उसके साथ 6.5 लाख रुपए की ठगी हो गई। महिला ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

इस तरह बरतें सावधानी

। आरबीआई की वेबसाइट पर जाकर कंपनी की सत्यता की जांची जा सकती है।

। ऑनलाइन खरीदारी करते समय कैश ऑन डिलीवरी चुने।

। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पेमेंट करते हुए कभी भी एटीएम कार्ड का डिटेल्स सेव न करें।

। शॉपिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट या एप का चुनाव करें।

। वेबसाइट के यूआरएल का ध्यान रखना होगा।

। यूआरएल की शुरुआत एचटीटीपीएस से होनी चाहिए।

। शॉपिंग करते समय खुद के वाई फाई का इस्तेमाल करें।

यहां करें शिकायत - 1930

सोशल मीडिया पर जालसाजों के निशाने में पर महिलाएं रहती हैं। घर बैठी महिलाओं को कुछ ही देर में अधिक पैसे कमाने का लालच जालसाज देते हैं। ऑनलाइन खरीदारी में भी महिलाएं कई बार गलती कर देती हैं, जिसके चक्कर में वह ठगी की शिकार होती हैं।

- उपेन्द्र कुमार सिंह, एसआई, साइबर अपराध थाना