गोरखपुर (ब्यूरो).दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने शुक्रवार की दोपहर आजद चौक के पास पहुंची। इस रास्ते से सैकड़ों लोग गुजरते हुए नजर आए। हैरानी इस बात की है कि जिम्मेदार अफसरों की ओर से पिछले साल पैचिंग का कार्य किया गया लेकिन बारिश में सड़के जगह-जगह उखड़ गई है। इसकी वजह से इस रास्ते में चला जान जोखिम जैसा है। आए दिन इस गड्ढे में गिर कर लोग चोटिल भी हो रहे हैं। सबसे ज्यायादा चिलमापुर मार्ग की हालत खस्ता है। इस रास्ते में बने बड़े-बड़े गड्ढे हादसे को दावत दे रहे हैं। वहीं बेतियाहाता आवास विकास कॉलोनी की सड़कें भी पूरी तरह से उखड़ गई हैं, जबकि पिछले साल नगर निगम की ओर से इस रास्ते में पैचिंग कार्य करवाया था। बारिश होते ही सड़क गड्ढे में तब्दील दिखाई दे रही है। कॉलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि हर साल सड़क की मरम्मत कराई जाती है, लेकिन बारिश में यह सड़क पूरी तरह से जगह-जगह उखड़ जाती है। इसकी वजह से इस रास्ते में चलना खतरे से खाली नहीं रहता है।

बारिश में सड़कों की हालत खराब हो गई है। सड़क पर बने गढडें में गिर कर लोग चोटिल भी हो जाते हैं। जलभराव की वजह से इस रास्ते पर चलना तक मुश्किल हो जाता है। शिकायत के बाद भी कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देता है।

सुरेंद्र चंद्र, चिलमापुर

हर साल सड़कें बनती है। बारिश आते ही उखडऩे लगती है। इसकी वजह से रास्ते में चलना मुश्किल भरा होता है। सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए पार्षद से कंप्लेन की गई लेकिन वह प्रस्ताव का हवाला देकर मामले को टाल जाते हैं।

अंजली, आजाद चौक