गोरखपुर (ब्यूरो)। उसके बाद अप्लीकेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक अप्लीकेंट्स 11 मई तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसी के साथ प्रोफेशनल कोर्सेज के लिए केंद्रीयकृत परीक्षा में हिस्सा लेने की बाध्यता भी खत्म हो गई है। यह डिसीजन वीसी प्रो। पूनम टंडन की अध्यक्षता में बुधवार को प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में कालेजों के प्रिंसिपल्स के साथ बैठक लिए गए। बैठक के दौरान वीसी ने सत्र 2024-25 के लिए होने वाले प्रवेश की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। बैठक में केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षा और केंद्रीयकृत काउंसङ्क्षलग पर भी विस्तृत चर्चा की गई।

कोलेजों खुद भी ले सके एडमिशन

वीसी ने बताया कि केंद्रीयकृत परीक्षा के तहत बीबीए, एमबीए, बीसीए, बीएससी गृह विज्ञान, बीएससी एजी, एमएससी एजी, बीए एलएलबी, डीएलएड आदि कोर्स में कालेजों में भी प्रवेश के लिए अनिवार्य रूप से केंद्रीयकृत प्रवेश परीक्षा का डिसीजन लिया गया था। अब इन विषयों में प्रवेश के लिए कालेजों को छूट दे दी गई है। जो कालेज चाहें, वे खुद प्रवेश ले सकते हैं या विश्वविद्यालय के केंद्रीयकृत परीक्षा के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। वीसी ने कहा कि जो कालेज संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनसे एडमिशन सेल बैठक कर उनके महत्वपूर्ण सुझावों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल करेगा। ऑनलाइन काउंसङ्क्षलग में पास आउट अप्लीकेंट्स को यह विकल्प दिया जाएगा कि वे विषय कांबिनेशंस के साथ-साथ विश्वविद्यालय तथा कालेज की वरीयता भी चुन सकेंगे। इससे कालेजों को भी फायदा होगा। बैठक में कुलसचिव प्रो। शांतनु रस्तोगी व प्रो। विजय चहल आदि मौजूद रहे।

कालेज ऐसे करें केंद्रीयकृत प्रवेश में प्रतिभाग

वीसी ने बताया कि कालेज स्वेच्छा से यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। शामिल होने के लिए नियमित दो कोर्स के लिए 40 हजार रुपए, उसके बाद प्रत्येक कोर्स के लिए 20 हजार रुपए जमा करने होंगे। प्रोफेशनल कोर्सेज के दो पाठ्यक्रमों के लिए एक लाख और उसके बाद प्रत्येक कोर्स के लिए 50 हजार रुपए शुल्क जमा करना होगा। कालेज 10 अप्रैल तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।