गोरखपुर (ब्यूरो)। इस सम्मान को अर्जित कर डॉक्टर वत्सल खेतान ने अपने पेरेंट्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह वह अपने कार्य क्षेत्र में सहयोग करते रहेंगे। डॉ। वत्सल खेतान एक ऑर्थोपेडिक स्पोट्र्स इंजरी सर्जन है और काफी नई तकनीक द्वारा घुटना प्रत्यारोपण कर अपने मरीजो को पेनलेस ट्रीटमेंट देते हैं।
मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण
असुरन चौक विष्णु मंदिर स्थित मधुसूदन दास डिग्री कॉलेज में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में बीजेपी के कार्यकारिणी सदस्य राहुल श्रीवास्तव, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी, प्रेस क्लब अध्यक्ष मारकंडे मणि त्रिपाठी, सत्यार्थ मिश्रा, आकाश श्रीवास्तव, ऋषि मोहन वर्मा, पार्षद सूरज गुप्ता आकाश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव, विशाल पांडेय समेत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, कोऑर्डिनेटर अनू रंजन श्रीवास्तव, पूजा गुप्ता, अंकिता श्रीवास्तव समेत सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

गगहा ब्लॉक प्रमुख ने चलाया स्वच्छता अभियान
भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ तीर्थ अभियान के तहत आज गगहा ब्लॉक प्रमुख शिवाजी चंद ने करवल मझगांवा में स्थित मां करवल देवी मंदिर पर साफ सफाई की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों से 22 जनवरी को राम ज्योति जलाकर राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने के लिए कहा। इस अवसर पर दीपक चंद, सुनील शाही, राकेश सिंह, दिनकर चंद, गिरिजेश चंद, मुन्ना चंद, मनीष शाही, अन्नू तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सिक्टौर में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित
विकसित भारत संकल्प अभियान यात्रा गोरखपुर जनपद के चरगावां ब्लॉक के ग्राम सभा सिक्टौर पहुंची। उक्त अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन ग्राम प्रधान सिक्टौर पूनम सिंह की अध्यक्षता मे किया गया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह और विशिष्ट अतिथिगण जनार्दन तिवारी, वन्दना सिंह, संजय सिंह, रामानंद यादव मौजूद रहे। स्वागत प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह व खंड विकास अधिकारी चरगावा ने किया। इस दौरान संजीव पासवान, दिनेश कुमार पंकज, नेहा गुप्ता आदि मौजूद रहे।