गोरखपुर (ब्यूरो)। - जनरल काउंटरों पर लगेंगे फेयर रिपीटर, टिकट लेते समय स्वत: जेनरेट हो जाएगा क्यूआर कोड

- यात्री क्यूआर कोड स्कैन कर किराये का कर सकते हैं भुगतान

- वाराणसी बना फेयर रिपीटर लगाने वाला भारतीय रेलवे का पहला मंडल

इसके लिए जनरल टिकट काउंटरों पर फेयर रिपीटर लगाए जाएंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस और देवरिया स्टेशनों पर फेयर रिपीटर कार्य करने लगे हैं। अन्य 15 स्टेशनों पर भी जल्द ही यह सिस्टम कार्य करने लगेगा। लखनऊ मंडल के गोरखपुर जंक्शन सहित सभी प्रमुख स्टेशनों के जनरल काउंटरों पर भी फेयर रिपीटर लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। जल्द ही गोरखपुर में भी यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार बताते हैं कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल भारतीय रेलवे स्तर पर फेयर रिपीटर की सुविधा देने वाला पहला मंडल बन गया है। बनास स्टेशन पर पिछले सप्ताह से यह सिस्टम कार्य कर रहा है। बुधवार को देवरिया स्टेशन के तीन यूटीएस काउंटरों पर फेयर रिपीटर की सुविधा मिलनी शुरू हो गई। बनारस और देवरिया के अलावा वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, मऊ, आजमगढ़, बलिया, सिवान, मैरवा, कप्तानगंज, बेल्थरा, सलेमपुर, भटनी, सुरेमनपुर और थावे में जल्द यह सिस्टम कार्य करने लगेगा। बुङ्क्षकग क्लर्क जैसे ही टिकट बुक करेगा फेयर रिपीटर पर क्यूआर कोड जनरेट होकर दिखने (शो) लगेगा। यात्री के अपने मोबाइल फोन के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करते ही किराया शो करने लगेगा। यात्री यूपीआइ/बैंकिग एप/ई वालेट से भुगतान कर अपना टिकट प्राप्त लेगा। क्यूआर कोड के माध्यम से किराये के भुगतान प्रक्रिया में यात्री को अतिरिक्त शुल्क वहन नहीं करना पड़ेगा। यह यह व्यवस्था कैशलेस होगी। इस नई व्यवस्था से सिस्टम में पारदर्शिता तो आएगी ही, कार्यप्रणाली भी सुगम और आसान हो जाएगी। कम समय में जनरल टिकटों की बुङ्क्षकग हो सकेगी। काउंटरों पर लंबी लाइन नहीं लगेगी। रेलवे सूचना प्रणाली ने इस सिस्टम को तैयार किया है।