गोरखपुर (ब्यूरो)।बीआरडी मेडिकल कॉलेज के स्टोर कीपर रंभू प्रसाद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि प्रोफेसर बीबी सिंह उनकी पत्नी और पुत्र टाइप-4 रूम नंबर 20 में सरकारी आवास में परिवार के साथ रहते थे। वह गायनी विभाग में डेमोग्राफर के पद पर कार्यरत थे। 2014 में रिटायर होने के बाद उन्होंने फिर संविदा पर काम करना शुरू कर दिया। 2020 में संविदा भी खत्म हो गई, लेकिन सरकारी कमरा खाली नहीं कर रहे थे। प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवैध रूप से रह रहे, कमरों को खाली कराने के लिए अवगत कराया गया था।
केस दर्ज, जांच शुरू
शुक्रवार की दोपहर दो बजे अपर सिटी मजिस्ट्रेट विनय कुमार पांडेय, प्रिंसिपल, गुलरिहा थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडेय, अनुरक्षण अधिकारी डॉ। अशोक कुमार, अवर अभियंता बलवीर राम, इलेक्ट्रीशियन रामरतन के साथ कमरा खाली करवाया जा रहा था। इस दौरान प्रोफेसर बीबी सिंह उनकी पत्नी और पुत्र ने अफसरों के साथ गए अन्य कर्मचारियों को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक रूप से गलियां दी। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। गुलरिहा पुलिस ने मामले में रंभू प्रसाद की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मारपीट सहित एससी एसटी एक्ट का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।