गोरखपुर(ब्यूरो) इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और जीडीए की प्रवर्तन टीम को देखकर थोड़ी ही देर बाद पीछे हट गए। टीम ने अपनी परियोजना को लेकर जंगल सीकरी उर्फ खोराबार एवं खोराबार उर्फ सूबा बाजार में कार्रवाई की। जीडीए वीसी आनंद वद्र्धन के निर्देश पर पुलिस बल के साथ प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी दोपहर बाद पहुंचे और अभियान शुरू किया। इस दौरान डा। अश्वनी अग्रवाल की चहारदीवारी, सत्यवीर यादव का सीमेंट गोदाम, अनुपम जायसवाल की पौधशाला की चहारदीवारी और मुर्गी फार्म समेत 15 एकड़ में अतिक्रमण हटा भूमि को खाली कराया गया। तकरीबन 2.50 एकड़ में संचालित मुर्गी फार्म की चहारदीवारी तोडऩे के बाद फार्म के मालिक के अनुरोध पर 400 वर्ग मीटर में बने मुर्गी शेड को खाली करने के लिए दो दिन का मौका दिया गया। साथ ही 120 वर्ग मीटर खाली भूमि पर विनोद विश्वकर्मा की ओर से कराए जा रहे पक्का मकान निर्माण को भी ध्वस्त किया गया। जीडीए के मुताबिक शुक्रवार की कार्रवाई के बाद खाली कराई गई जमीन से खोराबार टाउनशिप में माइवान टेक्नोलाजी से निर्मित होने वाले ईडब्लूएस एवं एलआईजी भवनों का निर्माण का कार्य शुरु हो जाएगा। इस दौरान प्रभारी मुख्य अभियंता किशन ङ्क्षसह के नेतृत्व में जिला प्रशासन से नामित मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ,सहायक अभियंता वाद कुंज बिहारी, राज बहादुर ङ्क्षसह , अभियंत्रण के सहायक अभियंता एके तायल, अवर अभियंता सुनील कुमार शर्मा, मनीष कुमार त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।