गोरखपुर (ब्यूरो)। बैठक मेंं गीडा के औद्योगिक, व्यवसायिक, आवासीय एवं संस्थागत योजनाओं के लिए वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए नई दर प्रस्तावित किया गया। कालेसर जीरो प्वाइंट पर प्रस्तावित व्यवसायिक एवं आवासीय योजना के ले-आउट प्लान तथा इसके अंतर्गत आवासीय भूखंडों का आवंटन ई-लाटरी के माध्यम से किए जाने पर बैठक मेंं चर्चा हुआ।

गीडा बढ़ाएगा लैंड बैंक

बैठक में गीडा के अधिसूचित क्षेत्र भीटीरावत (सेक्टर-26) और भगवानपुर (सेक्टर-27 व 28)में पूर्व विकसित योजना के विस्तारीकरण के लिए लैण्ड बैंक को बढ़ाया जाएगा। भूमि अधिग्रहण के दौरान प्रस्तावित दर से खरीदा जाएगा। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नियम और शर्तों के अनुसार किसानों से भूमि का अधिक ग्रहण करें। लैण्ड बैंक बढ़ाएं जाने के दृष्टिगत प्रस्तावित भूमि की दरों का अनुमोदन पूर्व शर्तों/नियम के अनुसार किये जाने के निर्देश दिए गए। संचालन गीडा सीईओ अनुज ने किया। बैठक में उप्र। राज्य विद्युत परिषद के प्रतिनिधि, उ.प्र। राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण, कानपुर के प्रतिनिधि, मुख्य नगर व ग्राम्य नियोजक, उप्र। के प्रतिनिधि आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, उप.्र कानपुर के प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधि व गीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, विशेष कार्याधिकारी, गीडा आदि मौजूद रहे।

गीडा की गीडा की 60वीं बोर्ड बैठक मण्डलायुक्त सभागार हुआ है। इसमें लैंड बैंक बढ़ाने, ई-लॉटरी सिस्टम और नई दरों पर बात हुई है।

-अनुज मलिक, गीडा सीईओ