गोरखपुर (ब्यूरो)। डेवलपमेंट की राह पर चल रहे गोरखपुर से गोरखपुराइट्स ने खूब उड़ान भरी और बड़ी संख्या में लोग यहां आए। साल 2023 की बात करें तो गोरखपुर एयरपोर्ट से 5860 फ्लाइट का मूवमेंट हुआ है और 7,13,975 पैसेंजर्स का फूटफॉल रहा। एयरपोर्ट पर बढ़ती सुविधा और फ्लाइटें पैसेंजर्स का सफर आसान कर रही हैं। यही कारण है कि गोरखपुर एयरपोर्ट ने कम समय में अपनी पहचान बनाई है। वर्तमान समय में आधा दर्जन शहरों के लिए गोरखपुर से सीधी उड़ान है। वहीं, आने वाले समय में कई और जगहों के लिए नई फ्लाइट का शेडयूल भी जारी होगा, जिसको लेकर एयरलाइंस कंपनियों का एयरपोर्ट पर दौरा भी हो रहा है।

हजारों पैसेंजर बढ़े

आंकड़ों के अनुसार साल 2022 में गोरखपुर एयरपोर्ट पर 6,75,579 पैसेंजर्स आए। वहीं, साल 2023 में एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स की संख्या 7,13,975 पहुंच गई। यहां से साल 2022 में 3340 फ्लाइटों ने दूसरे शहरों के लिए उड़ान भरा। जबकि इस अवधि में दूसरे शहरों से 3340 फ्लाइटें पैसेंजर्स लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट पर आईं। साल 2023 में दूसरे शहरों के लिए 2930 फ्लाइटों ने उड़ान भरी। वहीं, इस अवधि में 2930 फ्लाइट दूसरे शहरों से पैसेंजर्स लेकर गोरखपुर एयरपोर्ट आईं।

फैक्ट एंड फीगर

2022 में 3,44,405 पैसेंजर्स आए, 3,31,174 पैसेंजर्स गए, टोटल 6,75,579 पैसेंजर्स का फूटफॉल रहा।

2023 में 3,62,070 पैसेंजर्स आए, 3,51,905 पैसेंजर्स गए, टोटल 7,13,975 पैसेंजर्स का फूटफॉल रहा।

गोरखपुर एयरपोर्ट से सीधी उड़ान

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरू, कोलकाता, लखनऊ और प्रयागराज।

अयोध्या में प्रोग्राम, गोरखपुर में पार्क होंगे विमान

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम को देखते हुए गोरखपुर में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। अयोध्या में मेहमानों के विमान को उतरने की जगह कम पड़ी तो गोरखपुर और कुशीनगर हवाई अड्डे पर भी उनकी पार्किंग कराई जा सकती है। इसके लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है। गोरखपुर और कुशीनगर एयरपोर्ट पर विमान की खड़ी करने की जगह भी तय कर ली गई है। अगर जरूरत पड़ी तो वहां विमान तत्काल पार्क कराए जा सकेंगे।

हर दिन दो से ढाई हजार पैसेंजर्स का मूवमेंट गोरखपुर एयरपोर्ट पर हो रहा है। एयरपोर्ट को अभी और सुविधाजनक बनाने पर योजना बन रही है। यहां से अन्य बड़े शहरों जिसकी पब्लिक भी डिमांड कर रही है, वहां के लिए भी फ्लाइट के सेवा शुरू की जा सकती है।

विजय कुमार कौशल, सहायक महाप्रबंधक, एयरपोर्ट गोरखपुर