गोरखपुर (ब्यूरो) कानपुर मंडल को हराकर गोरखपुर मंडल की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इसके अलावा स्पोट््र्स कॉलेज लखनऊ, झांसी हॉस्टल और रामपुर हॉस्टल ने भी सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म किया। कॉम्प्टीशन के सेमीफाइनल मैच बुधवार को सुबह और फाइनल मैच दोपहर में खेला जाएगा।

एकतरफा जीता स्पोट्र्स कॉलेज

मंगलवार को खेले गए पहले मुकाबले में स्पोट््र्स कालेज ने एकतरफा प्रयागराज मंडल को 8-0 के बड़े अंतर से पराजित किया। लखनऊ की ओर से धीरज ने मैच के 12वें और 16वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद दानिश और धर्मजीत ने दो-दो गोल करके इस अंतर को और बढ़ा दिया। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच गोरखपुर मंडल और कानपुर मंडल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर ने कानपुर मंडल को 3-2 से शिकस्त दी। गोरखपुर की तरफ से संदीप ने दो और आतिफ ने एक गोल किया। वहीं, कानपुर की ओर से सजन कुमार ने दो गोल किए।

झांसी 3-1 से जीता

तीसरा मैच झांसी हॉस्टल बनाम वाराणसी हॉस्टल के बीच खेला गया। इसमें झांसी ने वाराणसी हॉस्टल को 3-1 से हराया। झांसी की तरफ से करन धनुक ने तीन और वाराणसी हॉस्टल की तरफ से एकमात्र गोल शमी ने किया। चौथा मैच रामपुर हॉस्टल और स्पोट््र्स कालेज सैफई के बीच खेला गया जिसमें रामपुर हॉस्टल ने 4-0 से जीत दर्ज की। रामपुर की तरफ से मयंक और अंशु ने दो-दो गोल किए।

स्पोट्र्स डायरेक्टर करेंगे समापन

क्वार्टरफाइनल मैच की चीफ गेस्ट अरुणा एलेक्जेंडर रहीं। कॉम्प्टीशन का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 21 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे आयोजित होगा। समापन समारोह के चीफ गेस्ट यूपी के स्पोट्र्स डायरेक्टर डॉ। आरपी ङ्क्षसह होंगे। क्वार्टर फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका अनवर अली, नेहा ङ्क्षसह, मेराज, अजहर अब्बास, बृजेश, सूर्यनाथ शर्मा, रफीक अहमद, मुशिर, आरपी विश्वकर्मा ने निभाई। इस अवसर पर ओलंपियन प्रेम माया, रीता मिश्रा, माइकल एलेक्जेंडर, शशि नवैद आदि मौजूद रहे।