गोरखपुर (ब्यूरो).गुरुवार को गगहा के महुराई सिंघला टोला निवासी स्वर्गीय पलकधारी यादव की पत्नी चंद्रावती यादव (65) सुबह कहीं जा रही थीं। तभी रास्ते में उसके पोते ने उस पर कुदाल से कुदाल से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए, जिससे लहूलुहान होकर चंद्रावती देवी सड़क किनारे खेत में गिर गईं। वहीं पर उनकी मौत भी हो गई। जबकि अपनी दादी पर प्रहार करने वाला पोता मुकेश यादव घटनास्थल पर ही खड़ा रहा। जहां पर पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया। वहीं महिला की बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बेटी के साथ रहती थी महिला

सिंघला गांव निवासी चंद्रावती देवी के पति की 5 साल पहले मौत हो चुकी है। वह अपने परिवार के साथ न रहकर बेटी के घर रहती थीं। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद उनकी प्रॉपर्टी का आधा हिस्सा चंद्रावती और आधा हिस्सा बेटे रामकरन यादव के नाम से चढ़ गया था।

महिला ने बेच दी थी 40 डिसमिल जमीन

शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस बीच उन्होंने अपनी 40 डिसमिल जमीन बिना किसी की जानकारी के बेच दी थी। आधी जमीन महिला के नाम शेष थी। शक था कि महिला बाकी बची जमीन भी भी बेच देगी। इस बात को लेकर महिला का उसके बेटे राम करन यादव, दोनों पौत्र राकेश यादव और मुकेश यादव से आए दिन विवाद होता था।

बेटी संगीता ने दिया पांच के खिलाफ तहरीर

मृतक चंद्रावती की बेटी संगीता ने शिकायती पत्र में भाई, भाभी, गांव के एक व्यक्ति और पोते राकेश, मुकेश यादव पर कुदाल से गला काटकर हत्या का आरोप लगाया है।

घटना के मेन आरोपित को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मृतका की बेटी ने पांच के खिलाफ तहरीर दी है। सभी आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

- अरुण कुमार सिंह, एसपी साउथ

केस 1

झंगहा में देवर ने भाभी को मार डाला

सितंबर में झंगहा इलाके में देवर ने अपनी भाभी के सिर पर रॉड से हमला कर हत्या कर दी। मिठाबेल निवासी अनीता दुबे का पति दिव्यांग है। महिला अपने दो बच्चों के साथ वहां रहती थी। आए दिन महिला का देवर शराब पीकर हंगामा करता था। एक दिन हंगामा करते-करते भाभी की ही जान ले ली।

केस 2

हरपुर बुदहट में पति ने कर दी पत्नी की हत्या

हरपुर बुदहट में 24 जून को पति ने पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी। महिला के पिता मोहम्मद महबूब की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। महिला के पिता ने बताया कि ससुराल के लोग दहेज के लिए हमेशा परेशान करते थे। इस मामले में ससुराल के पति, ससुर, देवर सहित सात लोगो के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों के तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार को दहेज हत्या के तीन अभियुक्त ससुर पीर मोहम्मद, पति नूर मोहम्मद और शाह मोहम्मद को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।