गोरखपुर (ब्यूरो)। हेल्थ डिपार्टमेंट के शिविर में हेल्थ एटीएम भी लगाए जाएंगे। 24 घंटे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे। पीडि़तों का उपचार किया जाएगा।

मंदिर के आसास के सभी 21 अस्पतालों को 24 घंटे इमरजेंसी सेवा बहाल रखने का निर्देश है। छह एंबुलेंस भी लगाई गई हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया, सामान्य रूप बीमार होने पर श्रद्धालुओं का वहीं उपचार किया जाएगा। गंभीर होने पर एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा जाएगा। इसके लिए गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय समेत रेलवे स्टेशन से लेकर राजेंद्र नगर तक के सभी अस्पतालों को 24 घंटे इमरजेंसी खोले रखने का निर्देश दिया गया है।

जिला अस्पताल और बीआरडी में 20-20 बेड रिजर्व

खिचड़ी मेले के मद्देनजर जिला अस्पताल और बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 20-20 बेड रिजर्व कर लिए गए हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। साथ ही डॉक्टर्स की रोस्टर वार ड्यूटी लगाई गई है।

इन जगहों पर तैनात रहेगी एंबुलेंस

गोरखनाथ पुलिस चौकी पर एक 108 एंबुलेंस

मेला कैंप में एक 108 एंबुलेंस

गोरखपुर रेलवे स्टेशन कैबवे पर एक 108 एंबुलेंस

गोरखनाथ ओवरब्रिज पर एक 108 एंबुलेंस

मेले की पार्किंग में एक 108 एंबुलेंस

इमरजेंसी की स्थित में दो 108 एंबुलेंस रिजर्व