गोरखपुर (ब्यूरो)।हास्यास्पद स्थिति यह है कि आधी-अधूरी सड़क पर कहीं भी कार्य होता हुआ नजर नहीं आ रहा है लेकिन कौड़ीराम के बेलीपार (कटया) में यात्रियों से टोल वसूली के लिए तैयार हो रहे टोल प्लाजा का निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीण लगातार सड़क को बनवाने की मांग कर रहे हैं लेकिन न तो जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे हैं और न अफसर सुध ले रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन बनने की जानकारी पर लोगों को लगा था कि अब यात्रा सुगम होगी। लेकिन विभागीय लापरवाही व निर्माण एजेंसी जेपी एसोसिएट की लापरवाही से लोग परेशान हैं।

नितिन गडकरी ने 2016 में किया था शिलान्यास

गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग का शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन, राज मार्ग एवं पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आठ सितंबर 2016 को किया था। अप्रैल 2017 में निर्माण शुरू हुआ। इसे अक्टूबर 2019 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। इस अवधि में मात्र 35 प्रतिशत काम ही हो पाया था। एनएचएआइ ने नाराजगी जताते हुए निर्माण एजेंसी जेपी एसोसिएट को खरी-खोटी सुनाई थी। इसके बाद निर्माण की अवधि दिसंबर 2020 तय की गई लेकिन मार्च 2023 में भी काम अधूरा है।

टोल टैक्स का काम तेजी पर

बेलीपार (कटया) में टोल टैक्स तेजी से बन रहा है। यहां से हाइवे पर गुजरने वाली गाडिय़ों से वसूली की जाएगी। टोल टैक्स के काम को देखते हुए लग रहा है कि यह सड़क से पहले बनकर तैयार हो जाएगी। लोगों का कहना है कि सड़क की सुविधा देने की जल्द तैयारी के बजाए टोल टैक्स को तेजी से बनाया जा रहा है।

हर जगह काम अधूरा

- बाघागाढ़ा में पश्चिमी लेन आधा अधूरा है।

-पूर्वी लेन ऊंचगांव तक सड़क आधी अधूरी है।

-हरदिया गांव से कौड़ीराम तक लगभग पांच किलोमीटर सड़क का पूर्वी अधूरा है।

-कसिहार में पुल का एप्रोच नहीं बना है ।

-कौड़ीराम कस्बे को जोडऩे वाला हिस्सा अधूरा है,धूल उड़ती है।

-कौड़ीराम बाईपास पाण्डेयपार के पा अधूरा है।

-आमीताल में बने सभी पुलों के एप्रोच दुर्घटना को दावत दे रहे हैं ।

- सेवई बाजार, महावीर छपरा, बेलीपार में लिंक रोड की स्थिति दयनीय है।

गोरखपुर- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग एक नजर में

कुल लंबाई- 65 किलोमीटर

कुल लागत- 1030 करोड़ रुपये

बड़े पुल (60 मीटर से ज्यादा)- 4

छोटे पुल (60 मीटर से कम)- 12

बड़हलगंज व कौड़ीराम में बाईपास

वैकिल अंडरपास- 1

पब्लिक अंडरपास- 10

फ्लाइओवर- 2

सर्विस रोड- 22.5 किमी

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोरखपुर से कौड़ीराम की यात्रा प्रतिदिन करता हूं। अधूरी सड़क और पुल के एप्रोच यात्रा में कठिनाई उत्पन्न करते हैं। संबंधित विभाग को इस पर ध्यान देना चाहिए।

डॉ। आरके। राय

प्राचार्य, सर्वोदय किसान पीजी कॉलेज कौड़ीराम

राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन बनने की जानकारी पर जो प्रसन्नता हुई थी, उसपर संबंधित विभाग व निर्माण एजेंसी ने तुषारापात कर दिया है।

अखिलेश ध्वज सिंह, शिक्षक निवासी पाण्डेयपार

फोरलेन पर फर्राटा भरने की उम्मीद कब पूरी होगी यह समझ में नहीं आ रहा है। निर्माण में लापरवाही साफ दिख रही है कि सालों से सड़क नहीं बन पा रही है।

मनोज शुक्ला, व्यवसायी, निवासी भिटहां

संबंधित विभाग व निर्माण एजेंसी की लापरवाही स्पष्ट उजागर हो रही है। सात वर्ष बाद भी फोरलेन पूरा न होना विचारणीय है। जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।

इंजीनियर गौरव, निवासी कौड़ीराम

फोरलेन बनाने का काम चल रहा है। कोशिश है कि मई तक पूरा हो जाए। जहां तक बात टोल टैक्स की है, जिस लेंथ की सड़क बन जाएगी, उसी तरफ का टोल टैक्स लिया जाएगा।

भावेश अग्रवाल, परियोजना निदेशक, एनएचएआई