गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान हॉस्पिटल में दो व्यक्ति मिले, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने मौके पर पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन सील कर अपने कब्जे में लेकर लौट गई।
सीएमओ से की थी शिकायत
गोला एरिया में काफी दिनों से मां हॉस्पिटल में अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड मशीन से जांच की जा रही थी। इसकी शिकायत सीएमओ से किसी ने की थी। सीएमओ ने बुधवार को मामले का संज्ञान लेकर एसीएमओ डॉ। एके सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। दोपहर 1 बजे जैसे ही हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम हॉस्पिटल पर पहुंची हड़कंप मच गया। आसपास के लोग मौके से भाग खड़े हुए। टीम ने हॉस्पिटल की जांच की तो मौके से बिना रजिस्ट्रेशन के एक पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन चालू हालत में पाई गई। टीम जब अल्ट्रासाउंड के कागजात मांगे तो किसी ने उपलब्ध नहीं कराई। हालांकि मौके पर दो व्यक्ति मिले, जिससे टीम ने पूछताछ की तो उन्होंने इनकार कर दिया। टीम ने उक्त मशीन को मौके पर ही सील कर दिया। इसके बाद मशीन को सीएमओ कार्यालय में जमा करवा दिया गया है। साथ ही संचालक को नोटिस भी दे दी गई है। इस अवसर पर गोला अधीक्षक डॉ। योगेंद्र सिंह, गोला कस्बा प्रभारी जीपी त्रिपाठी, मृत्युंजय पांडेय आदि मौजूद रहे।