गोरखपुर (ब्यूरो).दुनिया के सबसे लंबे प्लेटफॉर्म को पास रखने वाले गोरखपुर जंक्शन पर अब तक बिना जांच के आसानी से किसी की भी एंट्री हो जाती थी। स्कैनर खराब था, जिससे सुरक्षा के मानक भी तार-तार हो जा रहे थे, लेकिन अब स्कैनर पूरी तरह से ठीक हो गया है। इसके साथ ही अब स्टेशन पर आने वाले पैसेंजर्स के सामानों की विधिवत जांच भी शुरु हो गई है।

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने उठाया था सवाल

कुछ दिन पहले प्लेटफॉर्म नंबर 9 के पास गैंगरेप की घटना हुई। इसके बाद दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसमें पाया कि यहां सुरक्षा में कई लूप होल्स हैं, जिनकी वजह से अराजक तत्वों की आसानी से एंट्री हो जा रही है। इस पर सवाल खड़ा करते हुए 'दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन, सुरक्षा ऐसी कि कोई भी घुस जाएÓ हेडिंग के साथ प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रशासन ने इसको ठीक करा दिया और पैसेंजर्स के लगेज की चेकिंग शुरु कर दी।

मेटल डिटेक्टर भी हुआ ठीक

रेलवे स्टेशन पर लगी मेटल डिटेक्टर मशीन भी काफी दिनों से खराब थी। अब यह भी ठीक हो गई है। मशीन ठीक होने के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी भी पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। अब स्टेशन पर जाने वाले हर व्यक्ति के लगेज की जांच करने के बाद ही उसे प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जा रहा है। इसके साथ ही सभी पैसेंजर्स को मेटल डिटेक्टर मशीन से होकर ही स्टेशन पर एंट्री मिल रही है।