गोरखपुर (ब्यूरो)।स्पेशल गेस्ट के तौर रंजन सिंह, धर्मवीर सिंह, आजाद सिंह, दिलीप कुमार, नफीस अहमद, दिवाकर मणि आदि मौजूद रहे। इस दौरान मेजबान गोरखपुर और मेरठ के बीच हुआ मुकाबला जहां कांटे की टक्कर के बीच टाई रहा, वहीं दूसरी ओर बस्ती मंडल और अमेठी हॉस्टल के बीच हुए मुकाबले में बस्ती ने 15-14 से जीत हासिल की। आज का पहला मैच भी करीब-करीब एकतरफा रहा, जिसमें वाराणसी ने देवीपाटन को 12-3 हराकर अपनी पोजीशन मजबूत की।

यह रहा रिजल्ट -

- वाराणसी मंडल ने देवीपाटन को 12-3 से हराया। वाराणसी से रितिक ने 3 और देवीपाटन से शौर्य ने एक गोल किया।

- आयोध्या और बस्ती मंडल के बीच हुए मुकाबले में आयोध्या ने 21-14 से जीत हासिल की। अयोध्या से सुमित ने 7 और बस्ती से आदित्य ने 4 गोल किए।

- आजमगढ़ और प्रयागराज के बीच हुए मैच में आजमगढ़ ने प्रयागराज को 17-8 से हराया। आजमगढ़ से आयुष ने 4 और प्रयाग से अनुभव ने 3 गोल किए।

- मेरठ और गोरखपुर के बीच हुए मुकाबला कांटे का रहा और 13-13 के स्कोर पर बराबरी पर छूटा। देवीपाटन से निशांत ने 4 और गोरखपुर से मानवेंद्र ने 4 गोल किए।

- आजमगढ़ और देवीपाटन के बीच हुए मुकाबले में आजमगढ़ ने 15-2 से जीत हासिल की। आजमगढ़ के सूरज ने 3, देवी पाटन के हरिनाथ 2 गोल किए।

- गोरखपुर मंडल ने बरेली मंडल को 19-6 से शिकस्त दी। गोरखपुर से मानवेंद्र ने 6 और मोहम्मद मोईद ने 3 गोल किए।

- बस्ती और अमेठी के बीच हुए मुकाबल मेें बस्ती ने 15-14 से जीत हासिल की। बस्ती ने भरत ने 5 और अमेठी से कामरान ने 3 विकेट लिए।

- प्रयागराज और देवीपाटन के बीच हुए मुकाबले में प्रयागराज मंडल ने 17-0 से देवीपाटन को शिकस्त दी। प्रयागराज से अनुभव ने 9 गोल किए।