गोरखपुर (ब्यूरो) रिचार्ज के पैसे वापस पाने के चक्कर में हुई जालसाजी

एसएसपी के आदेश पर शाहपुर में दर्ज हुआ मुकदमा

एसएसपी के आदेश पर शाहपुर थाने में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस साइबर एक्सपर्ट की मदद से मामले की जांच कर रही है।

कस्टमर केयर पर की थी शिकायत

जानकारी के मुताबिक, जटेपुर उत्तरी निवासी रामलखन यादव ने केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह एयरटेल का नंबर चलाते हैं। उनका एसबीआई रेलवे कॉलोनी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा सिनेमा रोड में खाता है। 12 नंबर 2023 को रिचार्ज के लिए अपने खाते से दो बार भेजा, लेकिन रिचार्ज नहीं हुआ। खाते से पैसा कट गया, जिसकी सूचना एयरटेल कंपनी में कस्टमर केयर नंबर 121 को तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऑनलाइन नंबर को देकर शिकायत दर्ज की गई। 17 दिसंबर 2023 को एयरटेल कंपनी के लोगो लगे हुए फोन नंबर से उनके पास कॉल आई और कहा कि आपका पैसा वापस किया जा रहा है, हम एयरटेल ऑफिस से बात कर रहे हैं। इसी तरह से बात करते हुए शातिरों ने उनका मोबाइल हैक करके उक्त बैंक खाता स्टेट बैंक से 60 हजार 500 रुपया तथा यूनियन बैंक खाता से 99 हजार 999 रुपया अवैध तरीके से निकाल लिया गया। अब पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।