गोरखपुर (ब्यूरो)। पाइप्ड नैचुरल गैस की सुविधा अब गोरखपुर के नागरिकों के लिए उपलब्ध है। तारामंडल, राप्तीनगर, सिंघडिय़ा, गीडा सेक्टर 5 दिव्यनगर आदि क्षेत्रों में 5000 से अधिक ग्राहक इसका उपयोग कर रहे हैं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सांसद ने कहा, पीएनजी के प्रयोग में हमें सिलेंडर की अग्रिम बुकिंग की चिंता और उपलब्धता के बारे में सोचना नहीं पड़ता। इस मौके पर खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, टोरेंट गैस के एजीएम मार्केटिंग राजेश दुआ उपस्थित रहे। टोरेंट गैस के मैनेजर अविनाश शुक्ला ने अतिथियों का आभार जताया।

सुरक्षित और विश्वसनीय

टोरेंट गैस गोरखपुर के वीपी संजय शर्मा ने सांसद का स्वागत किया। इस दौरान बताया गया कि पीएनजी उपभोक्ताओं को एलपीजी की तुलना में कई विशेष लाभ प्रदान करता है। पीएनजी सुरक्षित और विश्वसनीय है। रसोई में स्टोर नहीं करना पड़ता है और इसकी उपलब्धता निरंतर बनी रहती है। इसमें उपभोक्ता उपयोग के बाद भुगतान करते हैं। इन लाभों के साथ ग्राहक के लिए सुविधाजनक और किफायती साबित होती है। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया, कनेक्शन के लिए ईएमआई स्कीम समेत विशेष ऑफर उपलब्ध हैं। ग्राहक पीएनजी कनेक्शन के लिए 590 रुपए जमा कर पंजीकरण कर सकते हैं। शेष राशि अर्थात वापसी योग्य सुरक्षा जमा का भुगतान 500 रु की 13 किस्तों में द्विमासिक बिल के साथ कर सकते हैं।

हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सभी सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं पर ध्वजारोहण हुआ। शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कार वितरित किया गया। चिल्लूपार के विधायक राजेश त्रिपाठी ने मुक्तिपथ शहीद स्मारक, सर्राफा व्यापार मंडल दीनदयाल चौक पर राजेश त्रिपाठी व अध्यक्ष गंगा सोनी, दीक्षा फाउंडेशन एकेडमी, कावेरी देवी महिला महाविद्यालय गायघाट पर ध्वजारोहण किया। मानव शिक्षा सेवा संस्थान खड़ेसरी पर भाजपा नेत्री पूनम गुप्ता व जिपस आलोक गुप्ता, नगर पंचायत कार्यालय पर अध्यक्ष प्रीति उमर, खंड विकास कार्यालय पर प्रमुख आशीष राय, सेंट जोसेफ स्कूल फादर थामस फिलिप, सेंट जेवियर्स हाईस्कूल पर प्रधानाचार्य गुरमित सिंह, पीएन मेमोरियल स्कूल पर ई। सौरभ दत्त मिश्र, नेशनल बाल विद्या मंदिर पर श्रीभागवत यादव, कोतवाली में कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी, सीएचसी पर अधीक्षक डा। शुभम कुमार, बैरी खास ग्राम प्रधान सुरेन्द्र यादव उर्फ बैरिस्टर,ग्राम प्रधान पिडहनी सूरज शाही, महुआपार में संदीप गौड़, ओझौली में चंदन कन्नौजिया, पटना में संजय गुप्ता, दवनाडीह में धर्मराज निषाद ने ध्वजारोहण किया।

चेयरमैन ने किया झंडारोहण

नगर पंचायत पिपराइच में अध्यक्ष संजय मद्धेशिया ने झंडा फहराया। सोनराइच उर्फ बड़ा गांव के प्राइमरी स्कूल पर सभासद रविंद्र चौहान, दीपक चौहान ने झंडा रोहण किया। ब्लॉक प्रमुख जनार्दन जायसवाल, बड़ौदा यूपी बैंक पर कैशियर निशाग्र, थाना पर एसएचओ अमित शर्मा ने झंडा फहराया।