गोरखपुर (ब्यूरो)। कहना है कि इस भीषण गर्मी में स्लीपर और जनरल कोच में सफर आसान नहीं है। अब फ्लाइट से यात्रा करना उनकी मजबूरी बन गई है। रामेश्वर ही नहीं गर्मी की छुट्टियों में मुंबई और गोवा आदि जाने वाले पूर्वांचल और बिहार के हजारों लोग परेशान हैं, लेकिन उन्हें एसी के किसी भी श्रेणी का कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है।

तत्काल कोटा में भी परेशानी

सुगम यात्रा की आस में एसी कोच लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं, लेकिन कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है। यह तब है जब ट्रेनों में एसी कोचों की संख्या बढ़ गई है। ट्रेनों में दो से तीन जनरल और पांच से सात स्लीपर कोच ही लग रहे हैं। शेष एसी कोच लग रहा है। इसके बाद भी टिकट नहीं मिल रहा है। तत्काल कोटा में भी कंफर्म टिकट का अकाल पड़ा हुआ है। काउंटरों पर एक मिनट के अंदर सभी कंफर्म टिकट बुक हो जा रहे हैं। रेल यात्रा कठिन होती जा रही है।

अधिकतर ट्रेनों में टिकट नहीं

प्रचंड गर्मी में एसी टिकटों की डिमांड बढ़ गई हैं। किसी भी ट्रेन का कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। वेटिंग टिकटों के लिए मारामारी मची हुई है। रेलवे का सफर मुश्किल हो गया है। दिल्ली, पंजाब, मुंबई, पुणे, सूरज, यशवंतपुर और सिकंदराबाद आदि रूटों पर चलने वाली अधिकतर ट्रेनों की एसी कोच में नो रूम हो गया है।

वेटिंग तक नहीं मिल रहा

पिछले दिनों 20104 गोरखुपर-एलटीटी एक्सप्रेस के एसी बर्थ का वेटिंग भी नहीं मिला। दो दिन पहले से ही एसी थर्ड में टिकटों की बुकिंग बंद हो गई है। कमोबेश यही स्थिति कुशीनगर और मुंबई जाने वाली अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की रही। शनिवार को ही गोरखपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों को एसी कोच में यात्रा जबरदस्ती घुस गए थे। कुछ चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मी थे। कुछ गर्मी के चलते एसी कोच में चल गए। टिकट चेकिंग स्टाफ और सुरक्षा बल ने हाथ खड़े कर लिए। कंफर्म टिकट के पैसेंजर्स को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। गर्मी में पैसेंजर्स की परेशानियां और बढ़ गई हैं।

ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति

15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस

डेट स्लीपर एसी थर्ड एसी सेकेंड एसी फस्र्ट

28 मई 203 166 49 08

22537 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर

28 मई 102 90 40 12

20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

डेट स्लीपर एसी थर्ड एसी सेकेंड

28 135 90 30