(प्रांजल साहू)। कॉटन पसीने को सोखने में सक्षम है और हल्का होने की वजह से आरामदायक भी होता है। इसलिए महिलाओं को जयपुर और कोलकाता की कुर्ती खासा पसंद आ रही हैं। बात अगर पुरूषों की करें तो गर्मी से बचने के लिए जयपुरिया कुर्ता इनके लिए पहली पसंद बना हुआ है। इसके साथ ही मार्केट मेें टी-शर्ट, मैक्सी, स्कॉफ, शॉट्र्स, कैजुअल शर्ट, लोअर और कैप्री की सेल मे भीें इजाफा देखने को मिल रहा है।

मार्केट में अवेलेबल कपड़े

जयपुरिया कुर्ता-549-2000 रुपए

कुर्ती-450 से 4000 रुपए

टॉप-300 से 1200 रुपए

जयपुरिया कुर्ती-450 से 3000 रुपए

कोलकाता कुर्ती-450 से 1500 रुपए

कैप्री -225 से 1000 रुपए

लोअर-320 से 1500 रुपए

कैजुअल शर्ट-450 से 2000 रुपए

जब से गर्मी शुरू हुई है तब से कॉटन के ही कपड़े पहन रहे हैं। जो गर्मी से राहत के साथ स्टाइलिश भी हैं। ज्यादातर टी-शर्ट और कुर्ता ही पहन रहे हैं।

अरुण यादव, बिलंदपुर

जयपुर और कोलकाता की कॉटन की कुर्ती गर्मी में बॉडी को बाहर से कूल रखने में हेल्प कर रही है। इससे स्टाइल और फैशन भी हो जा रहा है।

दिव्या राय, बशारतपुर

गर्मी बढऩे के साथ ही कॉटन के कपड़ों की सेल बढ़ी है। खास करके दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद से आए टी-शर्ट और हल्के कपड़ों की मार्केट में काफी डिमांड है।

सुशील अग्रवाल, शॉप ऑनर

जयपुर और कोलकाता से आए कॉटन के कपड़े काफी ज्यादा बिक रहे हैं। इसके साथ ही टी-शर्ट, लोअर, कैप्री और हल्के कपड़ों की सेल भी बढ़ी है।

प्रवीन अग्रवाल, शॉप ऑनर