गोरखपुर (ब्यूरो): उन्होंने आरोप लगाया है कि रामलीला मैदान में नियमों की अनदेखी कर मैरेज हाल संचालित किया जा रहा है। देर रात तक तेज आवाज में अश्लील गाने और नृत्य आयोजित होते हैं, जिससे मोहल्ले के लोगों को तमाम तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नशे में लोग सड़क पर अभद्रता करते हैं तो वहीं लग्न के समय रोजाना सड़क पर जाम लग जाता है। कालोनी के लोगों का कहना है कि कमेटी की ओर से बरती जा रहीं कई अनियमितताओं को लेकर शासन के निर्देश के क्रम में जांच भी चल रही है। ऐसे में कमेटी के लोग जनप्रतिनिधियों को भी गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों को लिखे अपने पत्र में निष्पक्ष जांच कराने में सहयोग करने के साथ ही प्रशासन और रामलीला कमेटी के बीच हुए अनुबंध का उल्लंघन कर संचालित हो रहे मैरेज हाल को लेकर भी कार्रवाई करने की अपील की। कालोनी के लोगों की तरफ से जिन जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा गया है, उनमें सांसद रवि किशन, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, एमएलसी धर्मेंद्र ङ्क्षसह, विधायक ग्रामीण विपिन ङ्क्षसह, महापौर डा। मंगलेश श्रीवास्तव और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता का नाम शामिल है। पत्र में कालोनी के लोगों ने अपने नाम के साथ मोहल्ले का नाम और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है।