गोरखपुर (ब्यूरो)।एसपी सिटी ने कहा की ऑपरेशन त्रिनेत्र एडीजी जोन और पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। जिसके तहत पहले चौराहों पर गणमान्य लोगो व जनप्रतिनधियो की मदद से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए। सीसीटीवी कैमरे लगवाने वाले गणमान्य लोगों को त्रिनेत्र अम्बेसडर की उपाधि दी गई है। अब गलियों को कैमरे से लैश करने के लिए हर घर कैमरा अभियान चल रहा है। जिसके तहत बीट सिपाही व हल्का दरोगा को लोगो को कैमरा लगवाने के लिए जागरूक करना है। कहां-कहां कैमरा लगा है, कौन नया व्यक्ति तैयार हुए कैमरा लगवाने को उसकी रिपोर्ट थानेदार के माध्यम से देनी है।

एडीजी जाकर कर रहे सर्वे

पिछले एक सप्ताह में खुद एडीजी कैन्ट के इंजीनियरिंग कॉलेज, तिवारीपुर, गोरखनाथ थाने, पीपीगंज थाने के इलाको का निरीक्षण कर चुके है। अच्छा काम करने वाले दीवान, बीट पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर चुके है। वही रुचि न लेने वाले तिवारीपुर के हल्का दरोगा, बीट सिपाहियों व गोरखनाथ के हल्का सिपाहियों को लाइनहाजिर भी किया जा चुका है। वही कुछ को चेतावनी भी दी जा चुकी है। चुकी अपराध को रोकने, अपराधियो को पकडऩे और लोगों को खुद की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने के अभियान महत्वपूर्ण है.इस क्रम में जिले के पुलिसलाइन में सेंट्रल कंट्रोल रूम भी कार्यरत है।

सस्पेंशन की होगी कार्रवाई

आगे भी एडीजी का निरीक्षण कई थाना क्षेत्रों में होना है। जिले में प्रभारी त्रिनेत्र की तैनाती भी हुई है। लिहाजा इस अभियान में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को अब चेतावनी, लाइनहाजिर की कार्यवाही ही नही की जाएगी,बल्कि जरूरत पडऩे पर सस्पेंसन की भी कार्रवाई की जाएगी। वही एसपी सिटी ने लोगो से अधिक से अधिक संख्या में अपने घरो के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील की है।