गोरखपुर (ब्यूरो).बता दें, फ्री प्रिकॉशन डोज की शुरुआत 15 जुलाई को हुई थी। जिले में 28 लाख 64 हजार से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगवाने का टारगेट रखा गया था, लेकिन समय रहते इस टारगेट को पूरा नहीं किया जा सका। अभी भी 19.20 लाख लोगों ने डोज नहीं ली है। जबकि फ्री प्रिकाशन डोज लगवाने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है।

अब तक सिर्फ 9.44 लाख को लगा फ्री टीका

हेल्थ डिपार्टमेंट ने गुरुवार को मेगा कैंप का आयोजन किया। मेगा कैंप में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फ्री प्रिकॉशन डोज लगवाने की शुरुआत की गई। पूरे दिन में 21,200 लोगों को ही फ्री प्रिकॉशन डोज लग सकी। आंकड़ों की बात करें तो 9,44,535 लोगों को ही प्रिकॉशन डोज लग सकी है। जबकि 19,20,012 लोग प्रिकाशन डोज नहीं लगवा सके हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नंदलाल कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं हैं। लोग बूथों पर आएं, सभी को टीका लगाया जाएगा।

फैक्ट एंड फीगर

- 15 जुलाई से फ्री प्रिकॉशन डोज की शुरुआत

- 28,64,547 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगवाने का लक्ष्य

- अब तक लगाई गईं फ्री प्रिकॉशन डोज- 9,44,535

- अभी नहीं नहीं लगीं डोज-19,20,012

- गुरुवार को मेगा कैंप में लगीं डोज- 21,200

- 15 जुलाई से अब तक मेगा कैंप 24

ये रहे मेगा कैंप में शामिल

नाम पीएचसी-सीएचसी बूथ

रवि किशन शुक्ला एम्स

राधा मोहन दास अग्रवाल राज्यसभा सांसद सिविल लाइंस

सीताराम जायसवाल मेयर बसंतपुर

डॉ। धर्मेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष सदर अस्पताल

विपिन सिंह ग्रामीण विधायक खोराबार

प्रदीप शुक्ला विधायक मोहद्दीपुर

सत्येंद्र सिन्हा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हुमायूपुर

विश्वजीत सिंह आशू, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गोरखनाथ

पुष्प दंत जैन क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष दीवान बाजार

सत्या पांडेय प्रदेश कार्य समिति सदस्य बेतियाहाता

शिवप्रताप शुक्ला पूर्व राज्य सभा सांसद चरगांवा

राजेश गुप्ता महानगर अध्यक्ष निजामपुर

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सरकार ने कोविड टीकाकरण की सतर्कता डोज 30 सितंबर तक फ्री की है। शुक्रवार तक ही यह डोज फ्री लगवाने की सुविधा है। यह अवधि बढ़ाने के लिए शासन से कोई निर्देश नहीं आया है।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ गोरखपुर