गोरखपुर (ब्यूरो)। इस सुविधा का फायदा सिर्फ उसी को मिलेगा, जिसके बाद टिकट होगा। बाहरी व्यक्तियों के लिए केबिन बुकिंग की सुविधा नहीं दी जाएगी। इसके लिए स्टेशन प्रबंधन लगातार अनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को अवगत भी करा रहा है, ताकि उन्हें इस सर्द भरी रात में इधर-उधर ठहरने की जरूरत न पड़े। ट्रेन से उतरते ही वह बजाए होटल तलाशने के पॉड होटल का इस्तेमाल कर सकें।

653 वर्ग मीटर में पॉड होटल

बता दें, रेलवे स्टेशन पर सोमवार से यात्रियों के लिए पॉड होटल की सुविधा शुरु हो चुकी है। सदर सांसद रवि किशन शुक्ल ने प्लेटफॉर्म 9 पर स्थित हैैंगिंग वेटिंग हॉल में 653 वर्ग मीटर में बने एसी पॉड होटल का उद्घाटन भी कर दिया है। यात्री निर्धारित शुल्क देकर 6, 12 और 24 घंटे के लिए पॉड और केबिन बुक कर सकेंगे। सिंगल पॉड 38, सिंगल केबन 27 और डबल केबिन 14 सहित होटल में कुल 79 सिंगल एवं डबल बेड के केबिन व केबिन नुमा स्लीप पॉड बनाए गए हैैं। छह घंटे के पॉड के लिए यात्रियों को 299 रुपए खर्च करने होंगे। महिलाओं एवं पुरुष के लिए अलग-अलग टॉयलेट भी बनाए गए हैैं। सुरक्षा के लिए सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है। फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। टीवी, चार्जिंग प्वाइंट एवं पढऩे के लिए रीडिंग लाइट की व्यवस्था की गई है। ब्रेक फास्ट और भोजन की सुविधा भी मिलेगी।

होटल का शुल्क

सिंगल पॉड

6 घंटे के लिए - 299 रुपए

12 घंटे के लिए - 499 रुपए

24 घंटे के लिए - 799 रुपए

सिंगल केबिन

6 घंटे के लिए - 399 रुपए

12 घंटे के लिए - 599 रुपए

24 घंटे के लिए - 1199 रुपए

डबल केबिन

6 घंटे के लिए - 599 रुपए

12 घंटे के लिए - 899 रुपए

24 घंटे के लिए - 1699 रुपए

प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर यात्रियों के लिए पॉड होटल की सुविधा मिलने लगी है। सस्ते दर में यात्री इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। केबिन बनाए गए हैैं। अपनी सुविधानुसार वह बुकिंग करा सकेंगे। टिकट होने पर ही इसकी बुकिंग कराई जा सकेगी।

- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे