गोरखपुर (ब्यूरो)।इस वजह से उनका काफी टाइम बर्बाद हो जाता था, इसलिए इस बार एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नई पहल की है। अब कोहरे की वजह से फ्लाइट लेट होने की सूचना पहले ही पैसेंजर्स के मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मिल जाएगी।

पैसेंजर्स के लिए लगेगा हीटर

एयरपोर्ट डायरेक्टर एके द्विवेदी ने बताया सबसे पहले तो एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में पैसेंजर्स को प्रॉपर बैठने का अरेंजमेंट किया गया है। वहीं लांउज के बाहर भी ठंड से बचाव के लिए हीटर लगवाए जा रहे हैं, ताकि बाहर खड़े लोगों को भी ठंड से राहत मिल सके।

बन रहा नया टर्मिनल

अभी एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में केवल 200 पैसेंजर्स के बैठने का अरेंजमेंट है। इससे एयरपोर्ट पर काफी परेशानी होती है। इसको देखते हुए एयरपोर्ट पर 11 करोड़ रुपए की लागत से दूसरा नया टर्मिनल भवन बन रहा है। बताया जा रहा है कि दिसंबर लास्ट तक नए टर्मिनल भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा। नए टर्मिनल में एक साथ 500 पैसेंजर्स के बैठने का अरेंजमेंट किया गया है। नए टर्मिनल में एस्केलेटर, टिकट काउंटर, चेकिंग काउंटर, कैफेटेरिया, कॉफी शॉप, छोटे-छोटे अन्य शॉप के साथ एटीएम भी लगाए जाएंगे।

गोरखपुर से 11 फ्लाइट

वर्तमान समय में गोरखपुर से मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, प्रयागराज, लखनऊ और कोलकाता के लिए 11 फ्लाइट टेक ऑफ करती है। इसमे सबसे अधिक 4 फ्लाइट दिल्ली के लिए टेक ऑफ करती है।

गोरखपुर से मुम्बई स्पाइस जेट 10:50

गोरखपुर से हैदराबाद स्पाइस जेट 1:50

गोरखपुर से दिल्ली इंडिगो 12:15

गोरखपुर से दिल्ली स्पाइस जेट 2:55

गोरखपुर से प्रयागराज इंडिगो 3:20

गोरखपुर से लखनऊ एयर लाइंस 4:00

गोरखपुर से दिल्ली इंडिगो 4:10

गोरखपुर से कोलकाता इंडिगो 5:00

गोरखपुर से मुंबई इंडिगो 5:40

गोरखपुर से कोलकाता इंडिगो 6:10

गोरखपुर से दिल्ली एयरलाइंस 6:55

कोहरे और ठंड में पैसेंजर को परेशानी ना हो इसके लिए एयरपोर्ट पर व्यवस्था बनाई जा रही है। कोहरे की वजह से फ्लाइट लेट होने की सूचना पहले ही पैसेंजर्स के मोबाइल पर एयरलाइंस द्वारा दी जाएगी। ठंड से बचने के लिए हीटर भी लगाया जा रहा है।

- एके द्विवेदी, एयरपोर्ट डायरेक्टर