गोरखपुर (ब्यूरो)। गुरुवार को चुनाव को लेकर ऑनलाइन मीटिंग हुई, जिसमे एसपी सिटी, एसपी नार्थ, एसपी साउथ, एसपी ट्रैफिक एसपी सुरक्षा और नोडल अधिकारी समेत थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

मतदान केंद्र का इंस्पेक्शन कर रहे अधिकारी

जिले में जितने भी मतदान केन्द्र हैं, वहां का इंस्पेक्शन अधिकारी कर रहे हैं। वहां की कमियां का चिन्हित कर दूर करने का काम शुरू हो गया है। मीटिंग में पुलिस कर्मियों को शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया है।

मीटिंग में दिए गए निर्देश

। सीएपीएफ, पीएसी, सिविल पुलिस और होमगार्ड्स के ठहरने वाले स्कूलों का सत्यापन, कमियों को दूर कर फोर्स के मानक के अनुरूप व्यवस्था करना

। निरोधात्मक कार्यवाही के लिए व्यक्तियों/अपराधियों का चिन्हीकरण करना जिससे किसी भी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ गलती से कोई कार्यवाही न हो

। बीपीओ और हल्का प्रभारी की लगातार मीटिंग लेकर उन्हे ब्रीफ करना तथा प्रगति रिपोर्ट लेना

। निष्पक्ष होकर बिना किसी के दबाव और प्रभाव में आए अपराधियों और ट्रबलमेकर व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करना

। चुनाव से पहले सिटी में लगे हुए कैमरों का शत-प्रतिशत सत्यापन करना और खराब हुए कैमरों को ठीक कराना, सभी कैमरों का बैकअप शत-प्रतिशत सुनिश्चित करना

। मतदान केन्द्र के आस-पास पुलिस के सहयोगी व्यक्तियों और ट्रबलमेकर की सूची मय मोबाइल नम्बर के साथ तैयार करना

। सीएपीएफ के साथ संवेदनशील स्थानों और गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं में विश्वास की भावना जागृत करना