गोरखपुर (ब्यूरो)। सभी को मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

I

मिली जानकारी के अनुसार, रामानंद गौड़ ने 9 लाख रुपये में अपनी जमीन बेची थी। इसी रुपयों से उसने पोल्ट्री फार्म खोला, लेकिन वह चल नहीं पाया और उसका पूरा रुपया डूब गया। इसके बाद उसने किसी से कुछ रुपए कर्ज भी ले लिया। इन सब को लेकर भाई और पत्नी से भी विवाद हुआ था। इसी से परेशान होकर उसने खाना के दौरान चटनी में जहरीला पदार्थ मिला दिया। सोचा था कि पूरा परिवार मर जाए। लेकिन, सबसे पहले छोटी बेची उल्टी करते हुए बाहर आई तो पूरे घरवालों को पता चल गया। परिजनों की ओर से पुलिस को घटना की जानकारी नहीं दी गई। लेकिन, रविवार की दोपहर में जानकारी होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सूदखोरी से किया इनकार

इलाके में इस बात को लेकर चर्चा होती रही कि सूदखोरों के आतंक के कारण परिवार ने यह जान देने का प्रयास किया है। हालाकि पुलिस जब मेडिकल कॉलेज पहुंचकर रामानंद से बयान लेने पहुंची तो उसने सूदखोरी से इनकार किया। उसने पारिवारिक कलह की वजह से यह स्टेप उठाने की बात कही।

पहले भी आए हैं सूदखोरी के मामले

आईजीआरएस पर की शिकायत

साल 2023 अगस्त: सहजनवां के टड़वा खुर्द निवासी आलोक मिश्रा ने सूदखोरों से तंग आकर आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी। आलोक का कहना था कि अपनी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए 24 सूदखोरों से कर्ज लिया। ब्याज समेत उसने मूलधन से चार-पांच गुणा अधिक पैसा उन्हें लौटा दिया। इसके बाद भी वह कर्जदार बना हुआ है। आलोक ने 30 अगस्त 2023 को आईजीआरएस पोर्टल पर सूदखारों से बचाने की गुहार लगाई थी।

सूदखारों से परेशान लोग कर चुके हैं सपरिवार खुदकुशी

फरवरी 2023 में गोला क्षेत्र के देवकली निवासी इंद्रबहादुर मौर्य सूदखोरों से परेशान होकर अपनी पत्नी सुशीला, बेटी चांदनी और पुत्र आर्यन की हत्या कर स्वयं को आग लगाकर खुदकुशी कर लिया था।

राजघाट इलाके में भी परिवार ने किया था सुसाइड

साल 2019 में राजघाट के लालडिग्गी के पास मिर्जापुर में नमकीन फैक्ट्री के मालिक रमेश गुप्ता ने व्यापार में घाटा होने के बाद सूदखोरों से ब्याज पर पैसा लिया था। पैसा देने के बाद भी सूदखोर पैसा मांग रहे थे। इससे तंग आकर रमेश ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर खुद भी खुदकुशी कर ली थी।

परिवार के लोगों से बात हुई है। परिवार के मुखिया ने सूदखोरी की बात से इनकार किया है। कुछ दिन पूर्व खेत बेचने को लेकर भाई और पत्नी से विवाद हुआ था। जिसके बाद परेशान होकर सुसाइड का प्रयास किया गया है।

जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ