गोरखपुर (ब्यूरो)। गोली मनीष के सीने में दाहिने तरफ लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर पुलिस मामले मे ंकार्रवाई करते हुए आरोपी गुड्डू सिंह को अरेस्ट कर लिया और लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर लिया

मिली जानकारी के अनुसार मुर्गी फार्म के मालिक गुड्डू सिंह का चालक चौरीचौरा क्षेत्र के भटगावां निवासी मनीष सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह का किसी से प्रेम संबंध है। मनीष विवाहित है। लेकिन वह अपनी प्रेमिका के साथ रहता है। परिवार के लोग मनीष के साथ बातचीत करने के लिए वहीं पंचायत रखे थे। मनीष पंचायत में नहीं जाना चाह रहा था। गुड्डू सिंह मालिक के हक से उसे डांट डपटकर पंचायत में जाने को कहा। इसी बात को लेकर मुर्गी फॉर्म मालिक व ड्राइवर के बीच विवाद हो गया और हाथापाई होने लगी। हाथापाई के दौरान ड्राइवर ने अपने मालिक को धक्का दिया, जिससे वह गिर गए। इस पर मुर्गी फार्म के मालिक को गुस्सा गया और पिस्टल निकालकर मनीष को गोली मार दिया। गोली से वह घायल हो गया। रामूडिहा निवासी गुड्डू सिंह पुत्र दीपनरायन सिंह का इसी क्षेत्र के बेलवा खुर्द इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के सामने मुर्गा फार्म है। शनिवार को जगदीशपुर पुलिस चौकी पर पंचायत थी। घटना की सूचना पर सीओ कैंट अंशिका वर्मा व प्रभारी निरीक्षक एम्स संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक ने मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर घायल ड्राइवर का बयान भी दर्ज किया है।

- पिकअप चालक के छोटे भाई शिवम ङ्क्षसह ने मुर्गी फार्म मालिक गुड्डू ङ्क्षसह के विरुद्ध हत्या की कोशिश व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है.आरोपित को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर ली गई है.गोली लगने से घायल हुए मनीष की स्थिति खतरे से बाहर है।

अंशिका वर्मा, एएसपी/सीओ कैंट