गोरखपुर (ब्यूरो)। तिवरान गांव में 24 जुलाई 2023 को विवाद हुआ था। आरोप है कि प्रधान प्रतिनिधि अपने समर्थकों के साथ मिलकर युवक को पीट दिया। उसके गांव में पथराव कराया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। संदीप राज उर्फ सन्नी की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि विकास चौधरी समेत सात लोगों पर गैर इरादतन हत्या का प्रयास व सेवेन सीएलए समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शनिवार को सूचना मिला कि तिलौरा मोड़ पर आरोपी विकास चौधरी कहीं जाने के लिए खड़ा है। सूचना पर चौकी प्रभारी अवधेश पांडेय ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश चल रही है।
छुट्टी लेकर आए सीआरपीएफ जवान की मौत
बड़हलगंज थाना क्षेत्र के रामजानकी राजमार्ग पर मुजौना गांव के समीप शनिवार सुबह सड़क किनारे गड्ढे में युवक का शव मिला। शव से थोड़ी दूरी पर युवक की बाइक भी मिली। आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा और मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शनिवार सुबह साढ़े दस बजे रामजानकी मार्ग पर ग्रामीणों को सड़क किनारे झाडिय़ों में एक आदमी गिरा दिखा। किसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर युवक को झाडिय़ों से बाहर निकलवाया। कुछ लोगों ने शव की पहचान नेतवार पट्टी हाल मुकाम सीधेगौर निवासी यशवंत यादव पुत्र फुलचंद के रूप में की। सूचना पा मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि 31 वर्षीय यशवंत यादव पुत्र फूलचंद यादव सीआरपीएफ का जवान था। तीन दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर आया था। शुक्रवार की देर रात पिड़हनी चौराहे पर एक रिश्तेदार को छोड़कर वह घर के लिए निकला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। स्वजन उसका मोबाइल मिलाते रहे लेकिन घंटी बजने के बाद भी फोन नहीं उठा। मृतक चार भाइयों में छोटा था। यह सीधेगौर चौराहे पर घर बनवा कर रहता था। कोतवाल बड़हलगंज अंजुल चतुर्वेदी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत कैसे हुई, इस बात की सही जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकती है।