गोरखपुर (ब्यूरो)। उनके फैमिली मेंबर्स 22 को ही डिलीवरी करवाना चाहते हैं, जिन लेडीज की डिलीवरी डेट 18-25 जनवरी के बीच है। उनके फैमिली मेंबर्स का मानना है कि अगर सब कुछ नॉर्मल है तो सीजेरियन प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही हो।

फिक्स डेट पर डिलीवरी की सलाह

डॉक्टर्स का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसे कई लोगों ने उनसे संपर्क किया कि एक दो दिन मैनेज कर 22 को डिलीवरी कर दें। पर ऐसा हो ही जाए। ये पॉसिबल नहीं है। समय से पहले या बाद की सर्जरी नुकसानदायक हो सकती है। इसीलिए सलाह है कि पहले से तय डेट पर ही डिलीवरी करवाएं। स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉ। सुप्रिया सिंह ने बताया कि टाइम से पहले या बाद में डिलीवरी करवाना बिल्कुल भी सही नहीं है। इसमें बच्चे और मां दोनों के लिए रिस्क होता है। वहीं, बच्चे के इंमैच्योर होने की संभावना रहती है।

मेरी पत्नी की डिलीवरी डेट 3 फरवरी है। मैं और घर वाले चाहते हैं कि अगर बच्चे और मां को कोई परेशानी ना हो तो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन ही सर्जरी की जाए।

शैवाल, पति

22 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी और 20 को मेरी बहन की डिलीवरी डेट थी। हम सब परिवार वाले चाहते हैं कि दो दिन बाद ही डिलीवरी हो । अगर ऐसा हो पाता है तो बहुत खुशी होगी।

अर्चना पांडेय, सिस्टम

हमारे पास कई लोग आए, जो 22 को डिलीवरी करवाना चाहते हैं। किसी किसी का तो कर सकते हैं, पर सबका पॉसिबल नहीं है। प्रॉपर हेल्थ चेकअप के बाद ही कोई डिसीजन लिया सकता है। हमें बच्चे और मां दोनों पर ध्यान देना पड़ेगा।

डॉ। सुप्रिया सिंह, गायंकोलॉजिस्ट